खबर शहर , श्रीमद्भागवत कथा में आया चोर: आचार्य से आशीर्वाद लिया, रात में खाना खाया…फिर ले उड़ा चढ़ावा और सामान – INA
आगरा के न्यू आगरा के आनंदी भैरव मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा में एक चोर ने आचार्य से आशीर्वाद लिया। मंडली में शामिल होकर भजन-कीर्तन किया। रात में साथ में खाना खाने के बाद सो गया। तड़के अपने साथी की मदद से ऑटो में मंडली के वाद्य यंत्र, मोबाइल और चढ़ावे में मिली रकम लेकर रफूचक्कर हो गया। शुक्रवार सुबह घटना का पता चलने पर मंदिर के महंत ने पुलिस से शिकायत की।
आनंदी भैरव मंदिर के महंत निवृताई नाथ ने बताया कि बृहस्पतिवार से मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा हो रही है। कथावाचक वृंदावन स्थित फरेरा के आचार्य बृजेश कुमार शास्त्री हैं। वह अपने शिष्यों के साथ कथावाचन के लिए आए हुए हैं। पहले दिन की कथा संपन्न होने के बाद एक युवक आचार्य से मिला। वह खुद को वाद्ययंत्र बजाने वाला बताने लगा। उसने आचार्य के पैर भी छुए। आशीर्वाद लेने के बाद उनके कथावाचन का गुणगान किया।
बाद में आचार्य की मंडली के लोगों से भी घुल-मिल गया। उधर, मंडली में शामिल लोग उसे मंदिर का सेवादार समझने लगे। उसके कहने पर मंडली में शामिल कर लिया। रात में वह मंदिर परिसर में ही सो गया। सुबह लोग जागे तो वाद्य यंत्र, मोबाइल और रुपये न देखकर सन्न रह गए। युवक भी नहीं था। इस पर पुलिस से शिकायत की। चोर चढ़ावे में मिले तकरीबन 32 हजार रुपये भी ले गया।
थाना न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कथा व्यास ने अपनी मंडली में एक अजनबी युवक को शामिल कर लिया था, जो सारा सामान समेटकर चला गया। उसके साथ एक अन्य युवक भी था। वारदात करने वाले दोनों शातिरों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे में कुछ फुटेज भी मिले हैं।