यूपी – जल गया रावण… जय श्री राम: काशी नगरी में BLW सहित विभिन्न स्थानों पर हुआ आयोजन, बुराई पर हुई अच्छाई की जीत – INA

काशी नगरी में रावण दहन शुरू हो गया है। इसी के साथ सभी स्थानों पर जय श्री राम.. का नारा भी गूंज उठा। जिले में विश्व प्रसिद्ध बीएलडब्ल्यू मैदान में फूंके जाने वाले रावण को देखने के लिए हजारों-लाखों की भीड़ एकत्रित होती है।

कई दिन पहले से ही इसकी तैयारी हो रही थी। शनिवार की देर शाम रावण दहन होते ही पूरा परिसर जय श्री राम… के नारे से गूंज उठा। वाराणसी में सबसे पहले मलदहिया चौराहे पर रावण का पुतला दहन किया गया। 

असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार विजयादशमी को लेकर काशी में उल्लासपूर्ण माहौल है। वाराणसी में बरेका, मलदहिया, यूपी कॉलेज सहित विभिन्न स्थानों पर रावण के पुतला दहन का आयोजन किया गया। पुतला दहन होते ही भीड़ ने जय श्रीराम और हर-हर महादेव का नारा लगा दिया। 

रावण दहन के पूर्व रामलीला का भावपूर्ण मंचन किया गया। भीड़ में महिलाओं और युवाओं की संख्या ज्यादा दिखी। बरेका में लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई थीं। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वहीं, बरेका में 75 फुट, 65 और 55 फुट का पुतला दहन होते ही भीड़ को सुरक्षित रहने का एलान कर दिया गया था।


Credit By Amar Ujala

Back to top button