यूपी- डिजिटल तांत्रिक! काले जादू का डर दिखा शेयर कारोबारी से ठगे 65 लाख, FIR दर्ज – INA

डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं के बीच डिजिटल तांत्रिक भी कूद पड़े हैं. ऐसे ही एक व्यापारी को डिजिटल तांत्रिक ने लूट लिया. व्यापार में हो रहे नुकसान का सामाधान तलाशने के लिए व्यापारी ने डिजिटल तांत्रिक से संपर्क किया था. जिसके बाद परेशानी से उबारने के लिए बताए गए उपायों को पूरा करने के लिए समय-समय पर रुपये जमा किए.

धीरे-धीरे करके ठग ने 65 लाख रुपये विपत्ति मिटाने के बदले जमा कराए. इसके बाद भी जब वह रुपयों की मांग करता रहा, तब परेशान होकर पीड़ित ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया.

कंपनी को भारी नुकसान

दरअसल कारोबारी हेमंत कुमार राय, जो साउथ सिटी लखनऊ के रहने वाले हैं. अगस्त 2023 में कंपनी के भारी नुकसान होने के कारण मानसिक अवसाद में थे. उसी समय उनकी कंपनी की एक कर्मचारी काम छोड़ कर चली गई. जानकारी के मुताबिक कंपनी का सारा कामधाम वही संभालती थी. लोगों ने कहा कि उसी की वजह से नुकसान हो रहा है, जिसके बाद वह कुछ ज्योतिषी के पास गए और अपने भाग्य के बारे में जानना चाहा तो उन लोगों ने भी यही बताया.

परिवार को खतरा बताकर डराया

इसके बाद कारोबारी ने ऑनलाइन एक अच्छे ज्योतिषी की तलाश शुरू कर दी. जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन प्रिया बाबा एस्ट्रोलॉजर के बारे में जानकारी हुई, जिससे उन्होंने संपर्क किया. पहली बार में फीस के तौर पर 11 हजार की मांग की गई. हेमंत कुमार ने पैस उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद और खर्चा बताते हुए और पैसे की डिमांड की गई. जिसके बाद पीड़ित द्वारा लगातार पैसे ट्रांसफर किए गए. परिवार को खतरा और समाधान की बात कहकर भी डराया धमकाया गया. जिसके बाद कारोबारी ने 20 लाख रुपए और ट्रांसफर किया.

तांत्रिक विद्या से किया काबू!

पीड़ित के मुताबिक उसके बाद ऐसा लगा जैसे बाबा ने तांत्रिक विद्या से उन्हें काबू में कर लिया है. इसके बाद 20 लाख और 19 लाख रुपए ट्रांसफर कराए गए. उसके बाद फिर उन्होंने 3,32000 ट्रांसफर किया. जब तक पीड़ित कुछ समझ पाता तब तक बाबा के अकाउंट में 64 लाख 65 हजार 500 रुपए ट्रांसफर हो चुके थे. वहीं अपने साथ ऑनलाइन फ्रॉड की शंका होने पर पीड़ित ने अपने बैंक में जाकर शिकायत की.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

जिस पर बैंक ने प्रिया बाबा के उपयोग बैंक को ईमेल के माध्यम से संपर्क करके उनका खाता नंबर फ्रीज कर दिया. बैंक ने पीड़ित से साइबर फ्रॉड में रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा. फिलहाल इस पूरे मामले पर पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


Source link

Back to top button