खबर शहर , Mainpuri News: तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मरीज, युवक कराया गया भर्ती; जांच में घरों में मिला लार्वा – INA
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में डेंगू के मरीज तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। शनिवार को जिला अस्पताल में भर्ती बेवर के गांव जोगा निवासी युवक डेंगू पॉजिटिव निकला। उसे जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया है। वहीं सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किशनी के गांव भवानीगढ़ पहुंच कर जांच की। यहां कुछ घरों में डेंगू का लार्वा मिला है।
लार्वा को नष्ट कराते हुए ग्रामीणों को चेतावनी दी गई है। बेवर के गांव जोगा निवाासी कुंवर बहादुर के पुत्र अवनीश को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा है। परिजन ने नौ अक्तूबर को उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां संदेह होने पर शुक्रवार को अवनीश की डेंगू जांच कराई गई।
जांच के दौरान अवनीश डेंगू पॉजिटिव मिला। अवनीश को सामान्य वार्ड से हटाकर जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में रखा गया है। ब्लॉक किशनी के गांव भवानीगढ़ में शनिवार को सीएमओ के निर्देश पर मलेरिया विभाग की टीम पहुंची। टीम ने 40 घरों का निरीक्षण किया। गांव के लोगों को डेंगू और साधारण मच्छरों से बचाव के लिए जागरूक किया।
गांव में कुछ घरों में डेंगू का लार्वा मिला जिसे नष्ट कराया गया। ब्लॉक बचाव टीम को निर्देश दिए गए कि गांव में तीन दिन तक लगातार मच्छरों से बचाव के लिए काम किया जाए। आशा और एएनएम को भी गांव के लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान सहायक मलेरिया अधिकारी एसएन सिंह जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. अनिल यादव, अजित कुमार, डॉ. अजय भदौरिया, डॉ. शरद यादव आदि लोग मौजूद रहे।