खबर शहर , Moradabad: सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने ईवीएम और ई-वोटिंग पर उठाए सवाल, कहा- आज के दाैर में ई वोटिंग संभव – INA
मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के उपयोग पर सवाल उठाते हुए इसे समाप्त करने की मांग की है। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में सुधार के लिए वीवीपैट और ई-वोटिंग के इस्तेमाल का सुझाव दिया, जिससे चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ सके।
हसन ने कहा कि “पूरी दुनिया में ईवीएम खत्म हो चुकी हैं” और जर्मनी में इसके खिलाफ आंदोलन हुए हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर ईवीएम को खत्म नहीं किया जा सकता, तो वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) पर वोटिंग की जाए और हर वोटर को वीवीपैट की पर्ची दी जाए।
यह पर्ची वेरिफिकेशन के बाद अलग बैलेट बॉक्स में डाली जानी चाहिए। हसन ने कहा कि “बैलेट बॉक्स और ईवीएम की 100 फीसदी गिनती होनी चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि आज के डिजिटल युग में ई-वोटिंग संभव है, जिससे फर्जी वोटिंग की समस्या खत्म हो जाएगी।
उन्होंने यह भी दावा किया कि ईवीएम की बैटरी मतदान के दिन 40-50% पर खत्म हो जाती है, जबकि मतगणना के समय इसकी बैटरी 99% चलती है। यह स्थिति चुनावी प्रक्रिया में धोखाधड़ी का संकेत हो सकती है।हसन के इस बयान से ईवीएम के उपयोग को लेकर नई बहस छिड़ गई है, जो आगामी चुनावों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।