विजय दूबे के सिर पर बंधा जीत का सेहरा, दुसरी बार बने सासंद
🔵विजय दूबे ने गठबंधन उम्मीदवार अजय प्रताप को 81790 मतों के अंतर से हराया
🔴 स्वामी प्रसाद मौर्य की जमानत जब्त
कुशीनगर । लोकसभा चुनाव में सूबे के कुशीनगर सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार विजय कुमार दूबे ने 81790 मतों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है। कांग्रेस – सपा गठबंधन के सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह दूसरे नंबर और बसपा के शुभ नारायण चौहान तीसरे स्थान पर रहे, जबकि खुद को पिछड़ी के नेता मानने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की जमानत जब्त हो गयी है। विजय दूबे की यह लगातार दुसरी और भाजपा की तीसरी जीत है।
काबिलेगौर है कि मंगलवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना में विजय कुमार दूबे को को कुल 516345 मत मिले। जबकि, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अजय प्रताप सिंह को कुल 434555 मत मिले। वही बसपा से शुभनरायण चौहान को 67208 वोट हासिल हुए जबकि अपनी जीत सुनिश्चित मानकर चुनावी रणभूमि मे ताल ठोक रहे राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य को मजह 36575 मत लेकर संतोष करना पडा। मौर्य अपनी जमानत बचाने मे भी नाकाम रहे।
🔴 कमिश्नर और एडीजी मतगणना स्थल का लिया जायजा
नगर के उदित नारायण इंटर कालेज में मंगलवार को सुबह ठीक आठ बजे अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्र, एसपी धवल जायसवाल, सीडीओ गुंजन द्विवेदी व एडीएम वैभव मिश्र पल-पल के मतगणना का जायजा ले रहे थे। सुबह साढ़े 9 बजे कमिश्नर गोरखपुर अनिल ढींगरा व एडीजी गोरखपुर केएस प्रताप सिंह मतगणना स्थल पर पहुंचे और सभी विधानसभाओं के लिए बने मतगणना पांडाल का निरीक्षण किया। मतगणना के दौरान डीएम व एसपी मतगणना कार्मिकों व प्रत्याशियों के एजेंटों से 17 के प्रपत्र का मिलान कर पारदर्शिता की परख की। जिससे सभी प्रत्याशियों के एजेंटों ने सहमति जतायी। मतगणना के प्रारंभ में पोस्टल बैलेट व ई पोस्टल बैलेट की गिनती हुई। जिसमें गठबंधन के प्रत्याशी अजय उर्फ पिंटू सिंह सैंथवार को 345 वोट व भाजपा के विजय कुमार दुबे को 339 वोट मिले। जबकि बसपा के शुभनारायन चौहान को मात्र 23 मत मिले। वहीं राशोसपा के स्वामी प्रसाद मौर्य को मात्र 16 मत मिले।
🔴 सांसद ने अपनी जीत के लिए जनता को दिया धन्यवाद, बोले रेल परियोजना व ओवरब्रिज का निर्माण प्राथमिकता
नवनिर्वाचित सांसद विजय दूबे कहा कि विपक्षी दल ने जनता को खासकर दलित वर्ग के लोगो गुमराह किया कि भाजपा जीतेगी तो संविधान बदलकर आरक्षण खत्म कर देगी इस भ्रम को भाजपा तोड़ेगी। सांसद ने लगातार दुसरी और पार्टी के तीसरी जीत का श्रेय पीएम मोदी, सीएम योगी और पार्टी कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि गर्मी के मौसम मे सभी ने अथक परिश्रम किया। अपने दुसरे काल की प्राथमिकता के बारे मे चर्चा करते हुए कहा कि छितौनी – तमकुहीरोड रेल लाइन परियोजना, सरदारनगर-कुशीनगर रेल लाइन परियोजना, सडको को गांव से जोडने का अभियान व हाटा के बाघनाथ चौराहे पर ओवरब्रिज का निर्माण करना उनकी प्राथमिकता मे शामिल हे। उन्होंने अपनी जीत के लिए जनता धन्यवाद दिया।
🔴 वर्ष 2019 मे 3,37,560 मतो के अंतर से हुई थी जीत
इसके पहले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार को बदलते हुए विजय कुमार दुबे को कुशीनगर सीट से चुनावी मैदान में उतारा था। पार्टी का यह दांव काम आया और भाजपा उम्मीदवार ने 5,97,039 वोट पाकर जीत हासिल की थी। दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के एनपी कुशवाहा रहे। उन्हें 2,59,479 वोट मिले। इस प्रकार भाजपा उम्मीदवार ने 3,37,560 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। इसी तरह वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में कुशीनगर लोकसभा सीट पर मोदी लहर का असर दिखा। भाजपा ने इस सीट पर अपना कब्जा वापस पाया। पार्टी उम्मीदवार राजेश पांडेय 3,70,051 वोट हासिल कर अपनी जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार आरपीएन सिंह 2,84,511 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। राजेश पाण्डेय कांग्रेस के आरपीएनसिंह को 85560 वोटों से हराया था।
🔵 रिपोर्ट – संजय चाणक्य