यूपी – Kanpur: डिलीवरी के बाद हालत बिगड़ने से महिला की मौत, डॉक्टर बोली- गलती हो गई – INA
चकेरी के कृष्णापुरम स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद महिला की हालत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतका के परिजनों का आरोप है कि गलत ऑपरेशन से उसकी हालत बिगड़ने से मौत हो गई। फिलहाल परिजन अस्पताल के बाहर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे हैं।
शिवकटरा फार्म निवासी रजत ने बताया कि वह नगर निगम में ठेका कर्मचारी हैं। बताया कि उनकी पत्नी खुशबू (25) को डिलीवरी के लिए कृष्णा पुरम स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल में शुक्रवार शाम भर्ती कराया। यहां डॉक्टर द्वारा बताया गया कि डिलीवरी ऑपरेशन से होगी। इसके बाद बताई गई रकम जमा कर दी गई। ऑपरेशन से लड़के का जन्म हुआ। फिर शनिवार देर शाम खुशबू को उन्होंने टाटमिल स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में एम्बुलेंस से भेजा।
लेकिन कृष्णा हॉस्पिटल में उपचार से इनकार कर कार्डियोलॉजी में ले जाने को कहा। वहां पहुंचने से पहले ही खशबू की मौत हो गई थी। फिर अस्पताल वापस आने पर डॉक्टर बोले कि गलती हो गई, जो चाहे कर लो। फिर अस्पताल के बाहर परिजनों और मोहल्ले के लोगों का आना शुरू हो गया। सूचना पर अस्पताल में कृष्णानगर और चकेरी पुलिस पहुंची। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।