यूपी – संविदा कर्मचारी ने मांगी रिश्वत: पाॅलिथीन बेचनी है तो हर माह देने होंगे दस हजार, पंचायत कर्मी का ऑडियो वायरल – INA

पाकबड़ा में पाॅलिथीन बेचनी तो हर माह दस हजार रुपये देने होंगे। नगर पंचायत पाकबड़ा के संविदा कर्मचारी और व्यापारी के बीच फोन पर हुई बातचीत का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ऑडियो वायरल होने के बाद नगर के व्यापारियों में आक्रोश है।

व्यापारियों का कहना है कि नगर पंचायत कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे हैं। चार दिन पहले नगर पंचायत की ईओ ने नगर के कई पॉलिथीन गोदामों पर छापा मारा था। इस दाैरान 50 लाख की पाॅलिथीन जब्त की गई थी, लेकिन प्रतिबंधित पाॅलिथीन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को नगर पंचायत में तैनात संविदा कर्मचारी पलीता लगा रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नगर पंचायत का संविदाकर्मी फोन पर एक व्यापारी से दस हजार रुपये प्रतिमाह देने की बात कह रहा है। वायरल ऑडियो में कर्मचारी कहता है कि 10 हजार रुपये हर महीने दो तो लाइसेंस दे देंगे। फिर जैसे चाहो वैसे पाॅलिथीन बेच सकते हो।

व्यापारी दो हजार रुपये प्रतिमाह देने की बात कहता है। नगर पंचायत कर्मचारी कहता है कि वह 10 हजार रुपये की रसीद भी देगा। वह रसीद कैसी है, इसका पता नहीं है। पूर्व चेयरमेन प्रतिनिधि और भाजपा नेता रिंकू गोस्वामी ने आरोप लगाया की नगर पंचायत में पॉलिथीन के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

नगर पंचायत कर्मी दुकानों में जबरन घुसकर उत्पीड़न कर रहे हैं। व्यापारियों को सीधा नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। नगर पंचायत अध्यक्ष मो. याकूब ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। पाॅलिथीन बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसलिए आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में नगर पंचायत की ईओ से करेंगे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button