दानापुर सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन में यात्रा के दौरान फौजी की पत्नी के हैंडबैग से नगदी और जेवरात चोरी.

जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयालउपाध्याय नगर । दानापुर से सिकंदराबाद जा रही अप दानापुर सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन में यात्रा के दौरान फौजी की पत्नी का हैंडबैग चोरी हो गया। हैंडबैग में 50 हजार रुपये नकद सहित सोने चांदी के गहने थे। घटना देर रात्रि बक्सर और पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच हुई। फौजी ने महाराष्ट्र के नागपुर में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।

बिहार के छपरा जिला के दिधवारा निवासी फौजी कृष्ण मोहन राय महाराष्ट्र के नागपुर जिले में सीताबाड़ी में रहते हैं। सोमवार को वह अपनी पत्नी रोशनी के साथ दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस से नागपुर के लिए चले थे। वह ट्रेन के ए-1 कोच की 43 नंबर सीट पर सवार थे।

रात में सोते समय बक्सर और पीडीडीयू जंक्शन के बीच कहीं चोरों ने रोशनी का लाल रंग का हैंडबैग चुरा लिया। हैंडबैग में पचास हजार रुपये नकद के साथ मोबाइल फोन, सोने का नेकलेस, सोने की चेन, कान का झुमका, कान की बाली सहित सोने-चांदी के गहने थे। पीडीडीयू जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने पर कृष्ण मोहन ने इधर उधर तलाश की लेकिन चोर का पता नहीं चला। थाना राजकीय रेलवे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. पुलिस थाना राजकीय रेलवे पुलिस बाद में उसने नागपुर में पहुंचने पर जीआरपी में तहरीर दी है। इस संबंध में जीआरपी पीडीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की चोरी की सूचना नहीं मिली है। यदि नागपुर में मुकदमा दर्ज हुआ होगा तो वह रेफर होकर आएगा। इसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button