यूपी- UP: नवरात्रि का हवन किया, सामग्री विसर्जित करने नदी पर गए दो भाई डूबे – INA
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में घर में कथा होने के बाद दो भाई सामग्री को प्रवाहित करने नदी पर पहुंचे तभी, एक छोटे भाई को नदी में डूबते देखकर बड़ा भाई उसे बचाने के लिए नदी में उतर गया. दोनों भाई नदी में डूबने लगे. दोनों को डूबता हुआ देखकर गांववालों ने दोनों भाइयों के घरवालों को इसकी सूचना दी. घटना सुनते ही घरवाले परेशान हो गए. वो वहां के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंची और दोनों भाइयों की तलाश करने में जुट गई. अधिकारियों ने एसडीआरएफ की टीम बुला कर दोनों की तलाश की. औरैया बिधूना तहसील के बहादुर पुर अरिंद नदी के पास ये घटना घटी.
प्रभात मिश्रा और संदीप मिश्रा आपस में चेचेरे भाई हैं, दोनों में काफी अच्छी मित्रता है. प्रभात मिश्रा ने दो दिन पहले घर ने कथा पाठ कराया गया था, जिसकी सामग्री लेकर ऋषभ और दीपेश बाइक से उसे अरींद नदी में प्रवाहित करने के लिए गए हुए थे, तभी सामग्री प्रवाहित करते समय छोटा भाई दीपेश नदी के तेज बहाव में चला गया.
नदी में बचाने के लिए बड़ा भाई भी कूदा
उसे बचाने पानी में बड़ा भाई ऋषभ जैसे ही नदी में कूदा वो गहरी होने के कारण पानी में डूब गए. वहीं कुछ लोगों ने बाइक एवं उस पर रखे कपड़े देख पर गांव में घरवालों को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही घरवालों ने गांव के साथ पानी में दोनों की तलाश शुरू कर दी. वहीं अधिकारी भी पहुंचे, घटना स्थल पर दोनों भाइयों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम भी लगाई गई हैं.
पुलिस अधिकारी ने क्या बताया
पुलिस ने बताया कि सहार के अरिंद नदी में दो लोगों की सूचना पानी में डूबने की दी गई. तत्काल थाना प्रभारी सहार में पुलिस क्षेत्राधिकारी और उपजिलाधिकारी राजस्व टीम मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंचकर गांववालों से बातचीत की गई. यह नदी के किनारे बाइक से नहाने के लिए आए थे. मौके पर बाइक और छोटे लड़के दीपेश के कपड़े मिले हुए हैं. तत्काल एसडीएम ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया है. अभी दोनों बॉडी की तलाश कर रहे हैं.
Source link