खबर शहर , Varanasi Top News: बस एक क्लिक में पढ़ें- वाराणसी की वह प्रमुख खबरें, जो दिनभर रहीं सुर्खियों में – INA

1- यादव बंधुओं को पुलिस ने रोका, नोकझोंक के बाद भांजी लाठी; कई लोग घायल

नाटी इमली के भरत मिलाप मैदान में रविवार को अव्यवस्था चरम पर रही। भीड़ का दबाव इतना बढ़ गया कि संभालना मुश्किल हो गया। कंधे पर रथ लेकर आ रहे यादव बंधुओं की पुलिस से नोकझोंक और धक्कामुक्की हो गई। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी। पुलिस के लाठी भांजने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और कई यादव बंधु व श्रद्धालु भी चोटिल हो गए।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

2- पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए पैदल रामेश्वरम से काशी पहुंचे 24 भक्त, 140 दिन तय किया सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु और भारत के कल्याण के लिए 12वीं बार पैदल रामेश्वर से काशी तक भक्त आए। 24 सदस्यीय भक्तों के दल ने आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। मंत्री ने तत्काल काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ डॉ. विश्वभूषण मिश्रा से बात कर तीर्थयात्रियों की समस्या का निराकरण करवाया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
  

3- शोहदों के डर से सगी बहनों ने छोड़ा स्कूल, मुकदमा दर्ज

शोहदों के लगातार फब्तियां कसने और परेशान करने की वजह से दो बहनों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। पक्की बाजार क्षेत्र के एक परिवार की आठवीं और 10वीं में पढ़ने वाली छात्राओं के पिता ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि अरविंद रावत आए दिन अभद्र टिप्पणी करते हुए पीछा करता है। पुलिस के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।  


4- पूजा पंडाल में फब्तियां कसने का आरोपी गिरफ्तार
नदेसर के घौसाबाद में पूजा पंडाल में जाने वाली युवतियों और महिलाओं पर फब्तियां कसने, अश्लील हरकत के आरेापी को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान घौसाबाद निवासी आमिर खान उर्फ आरजू के रूप में हुई है।  

5- मंदिर में चोरी का आरोपी निकला गांव का बुजुर्ग
चोलापुर क्षेत्र के भैठौली स्थित दुर्गा माता मंदिर में चोरी के आरोपी बुजुर्ग को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की एलईडी टीवी, नकदी और अन्य सामान बरामद किया। वहीं, मंदिर से चोरी हुए आभूषण को पुलिस बरामद नहीं करा सकी है। थानाध्यक्ष ईश्वरदयाल दुबे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान धीरेंद्र सिंह निवासी भैठौली के रूप में हुई है। आरोपी की निशानदेही पर दानपात्र से चोरी हुआ 3563 नगदी समेत अन्य सामान बरामद हुए।
 
6- दो बाइक की टक्कर में तीन घायल
बड़ागांव थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित यूनियन बैंक के पास शनिवार की रात दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। नामापुर गांव निवासी अजीत कुमार अपने बहनोई चौबेपुर के भरथरा खुर्द निवासी चन्द्रमा के साथ रात में बसनी मेला देखने जा रहा था। कपसेठी थाना क्षेत्र के सियरहा का अजय कुमार की बाइक से टक्कर हो गई। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।  


7- फब्तियां कसने में आरोपी गिरफ्तार
भेलूपुर थाने की एंटी रोमियो टीम ने फब्तियां कसने के आरोपी को शनिवार की रात खोजवां से गिरफ्तार किया। गांधी चौक के समीप गुजरने वाली लड़कियों और महिलाओं पर फब्तियां कस रहा था। आरोपी की पहचान बजरडीहा निवासी एखलाक के रूप में हुई है।  
 
8- कुल्फी उधार नहीं देने पर दुकानदार की पिटाई
मिर्जामुराद। क्षेत्र के करधना बाजार में शनिवार की शाम कुल्फी विक्रेता की मनबढ़ों ने पिटाई कर दी। आरोप है कि कुल्फी उधार न देने पर दुकानदार आशु गुप्ता की पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।  
 
9- बाइक सवार का मोबाइल छीना
मिर्जामुराद थाने क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव के समीप किसान सब्जी मंडी के सामने शुक्रवार की रात बदमाशों ने बाइक सवार का मोबाइल छीन लिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। सारनाथ के आनंद नगर निवासी विनोद कुमार गुप्ता के अनुसार वह भदोही से लौटते समय वारदात हुई। संवाद
 
10- डांडिया और गरबा के नाम पर पैसा लेकर आयोजक फरार
सीर गोवर्धनपुर स्थित निजी अस्पताल के पास लॉन में 11 अक्तूबर को डांडिया और गरबा नृत्य महोत्सव के नाम पर प्रतिभागियों के पैसे लेकर आयोजक फरार हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र ने बताया कि आरोपी अमन जायसवाल और अन्य आयोजक समेत लॉन संचालक मोबाइल बंद कर फरार है। इसके पहले होली के समय डाफी स्थित लॉन में बिना अनुमति के आयोजन किया था। 


11- वाराणसी सिटी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के समय में संशोधन
दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस और वाराणसी सिटी-अहमदाबाद के अहमदाबाद स्टेशन पहुंचने के समय में संशोधन किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि दरभंगा से 16 अक्तूबर से प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस और वाराणसी सिटी से 17 अक्तूबर को खुलने वाली 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित समय रात 1.10 बजे के स्थान पर संशोधित समय 12.55 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुंचेगी।  

12- वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन शुरू
त्योहार को देखते हुए वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन रविवार से शुरू हुई। 04205 स्पेशल ट्रेन कैंट स्टेशन से अपराह्न 3.30 बजे खुली। प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए दूसरे दिन सुबह 6 बजे आनंद विहार पहुंची। वापसी में 04206 स्पेशल ट्रेन आनंद विहार स्टेशन से सुबह 6.50 बजे खुलेगी और रात 11 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी। 

13- जिला अस्पताल में 45 मिनट नहीं रही बिजली
दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में रविवार की दोपहर में 45 मिनट के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस वजह से ट्रॉमा सेंटर, सर्जिकल वार्ड, मेडिकल व इमरजेंसी वार्ड में एसी और पंखे नही चल सके। हालांकि वार्ड में लाइट जल रही थी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिग्विजय सिंह ने बताया कि अस्पताल में अक्सर केबल जलने की समस्या रहती है। इसको देखते हुए मुख्य केबल को बदलने का निर्णय लिया गया। इस वजह से 2 बजे से 2.45 बजे तक आपूर्ति बाधित रही।  

14- जिम के अंदर मारपीट, दो घायल
महमूरगंज स्थित तलवरकर फिटनेस जिम में शनिवार की सुबह मारपीट हो गई। इसमें दो लोग घायल हो गए। सिगरा पुलिस ने दो नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित युवराज के अनुसार दोस्त यशवीर सिंह के साथ राज यादव, विश्वजीत समेत अन्य युवकों ने मारपीट की।  


15- रेलकर्मी के मकान में चोरी
उत्तर रेलवे में ट्रैकमैन रणधीर कुमार के एईएन कालोनी स्थित मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और आभूषण समेट लिया। रविवार को पीड़ित ने सिगरा थाने में तहरीर दी। ट्रैकमैन रणधीर कुमार के अनुसार 11 अक्तूबर को छुट्टी होने के कारण वह अपने गांव चले गए थे। सुबह आए तो गेट टूटा था और कमरे की आलमारी से 15 हजार रुपये और आभूषण गायब था।  

16- गोरखपुर से आए दर्शनार्थियों को पीटा, 10 पर मुकदमा
गोरखपुर के मझिगांव, कनइल से बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए आए दो भाइयों पर दशाश्वमेध घाट पर नौका चालकों और उनके साथियों ने हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के संबंध में दशाश्वमेध थाने में राजा माझी और उसके नौ साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी राजा माझी को गिरफ्तार किया है।

भीष्म शंकर पांडेय ने बताया कि वह अपने छोटे भाई सूरज पांडेय के साथ शनिवार की रात बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए आए थे। गंगा स्नान के लिए दोनों भाई दशाश्वमेध घाट पर रुक गए थे। देर रात 10 की संख्या में नौका चालक और उनके सहयोगी शराब के नशे में धुत होकर घाट पर आए। सभी ने गालीगलौज शुरू की तो उसका विरोध किया गया। इस पर उन सब ने रॉड, पंच, लाठी और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें व उनके छोटे भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

17- मदनपुरा-देवनाथपुरा इलाके में धार्मिक नारेबाजी और पथराव कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास
मदनपुरा-देवनाथपुरा इलाके में शनिवार की रात धार्मिक नारेबाजी, गालीगलौज और पथराव कर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई। घटना के संबंध में दशाश्वमेध थाने में एक पक्ष ने 20 अज्ञात और दूसरे पक्ष ने हजारों मुस्लिम युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस घटना में दोनों पक्ष के 10 लोग घायल हुए हैं।

इस मामले में दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक पक्ष से बंगाली टोला, देवनाथपुरा का शाहिद मकसूद और देवनाथपुरा का जुनैद अहमद, अफसर अहमद व रियाज शामिल है। दूसरे पक्ष से पड़ाव रामनगर का अर्जुन कन्नौजिया व आदर्श कन्नौजिया, मुंशी घाट का जय शर्मा और अगस्तकुंडा का निखिल कश्यप शामिल है।

मदनपुरा निवासी जुनैद अहमद ने पुलिस को बताया कि देर रात वह और कुछ लोग सीता हलवाई की दुकान के पास खड़े होकर बात कर रहे थे। उसी दौरान तकरीबन 20 युवकों की टोली आई और धार्मिक आधार पर गालीगलौज करने लगी। विरोध करने पर युवकों की टोली पथराव करने लगी। पथराव में मदनपुरा के रेयाज अहमद व मोहम्मद जुनैद और देवनाथपुरा के अफसार अहमद व शाहिद मकसूद गंभीर रूप से घायल हो गए। युवकों की टोली ने पथराव कर कई दोपहिया वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जुनैद ने पुलिस को घटना का सीसी फुटेज भी उपलब्ध कराया है।

वहीं, देवनाथपुरा स्थित गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत शास्त्री और बंगाली टोला के पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी ने पुलिस को बताया कि देर रात सीमेंट चौहट्टा से हजारों मुस्लिम युवक धार्मिक नारेबाजी करते हुए निकले। ईंट-पत्थर, डंडा और रॉड से लैस युवकों ने दर्शनार्थियों और आमजन पर हमला किया। हमले में राणामहाल के विनोद यादव व उनके दो नाबालिग बच्चे, देवनाथपुरा के सुजीत कर्मकार, पतालेश्वर के सत्यम प्रजापति और पिंटू आचार्य को गंभीर चोट लगी है। उधर, इस संबंध में एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने बताया कि सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से आठ आरोपियों को चिह्नित कर उनका चालान किया गया है। अन्य आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। एहतियातन क्षेत्र में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं।
 
दशाश्वमेध घाट की ओर से आए थे अराजकतत्व, हुई गलतफहमी
दोनों ही पक्षों के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि कुछ अराजकतत्व दशाश्वमेध घाट की ओर से धार्मिक नारेबाजी करते हुए बंगाली टोला होते हुए मदनपुरा-देवनाथपुरा की ओर आए थे। उनमें से 14 वर्षीय एक किशोर सबसे ज्यादा धर्म आधारित गालीगलौज कर रहा था। उन्हीं अराजकतत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया और फिर उसे लेकर दोनों पक्षों के लोग गलतफहमी के शिकार होकर आमने-सामने आ गए। हालांकि पुलिस ने तत्काल स्थिति को संभाल लिया और माहौल नहीं बिगड़ पाया।
 
विर्सजन के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हों, सभी आरोपी पकड़े जाएं
गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत शास्त्री ने रविवार को पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि सोमवार को हमारे मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम हों। अराजकतत्व माहौल न बिगाड़ने पाएं। शनिवार की रात की घटना के अराजकतत्वों को पकड़ कर पुलिस प्रभावी कार्रवाई करे। हम सभी पुलिस और प्रशासन के सहयोग के लिए तत्पर हैं।


18- यादव बंधुओं पर हुए लाठीचार्ज पर सपा ने उठाए सवाल
लाठीचार्ज मामले की समाजवादी पार्टी ने कड़ी निंदा की है। सयुस के प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित ने कहा कि हिंदुत्ववादी सरकार का ढोंग उजागर हो गया। नकाब उतर गया। चन्द्रवंशी गोप सेवा समिति ने भी भरत मिलाप के दौरान पुलिस के लाठी भांजने की निंदा की है। अध्यक्ष लालजी चंद्रवंशी ने कहा कि नाटी इमली भरत मिलाप के दौरान पुलिस ने यादव बंधुओं को रोका। घटना की तत्काल प्रभाव से जांच करवा कर उचित कार्रवाई की जाए।

19- भरत मिलाप में पहली बार रामभक्तों पर बरसी लाठी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भरत मिलाप में यादव बंधुओं पर पुलिस द्वारा लाठी भांजने की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि 481 साल पुरानी लीला में रामभक्तों पर लाठी बरसाने की घटना दुखद है। मैं 30 साल से अनवरत इस लीला का साक्षी बन रहा हूं, लेकिन लाठीचार्ज की घटना पहली बार हुई है। इस घटना के दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
 
20- मारपीट और चाकूबाजी में किसान घायल
कपसेठी थाने क्षेत्र के नहवानीपुर (जगदीशपुर) गांव में मेड़बंदी के दौरान दो पक्षों में मारपीट और चाकूबाजी हो गई। पीड़ित इंद्रजीत के अनुसार खेत की मेड़बंदी कर रहा था। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस के भोलाराम मारपीट करने लगे। भोला के परिजनों ने चाकू से वार कर दिया। कपसेठी पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
 
21- मारपीट में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मारपीट में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कोईरान चमाव निवासी हर्ष पटेल का आरोप है कि गांव के रहने वाले अंकित पंडित, अभिनव शुक्ला और अज्ञात ने रास्ते में रोककर पंच और ईंट से जानलेवा हमला किया।


22- उधार केक न देने पर मनबढ़ों ने दुकानदार को पीटा, मुकदमा दर्ज
बर्थडे केक उधार नहीं देने पर मनबढ़ों ने दुकानदार की पिटाई कर दी। मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
कपसेठी थाने क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी सुशील दुबे के अनुसार तक्खू की बावली पर केक की दुकान है। शनिवार को अमित सिंह जबरदस्ती केक उधार मांग रहे थे। नहीं देने पर राहुल सिंह, रोशन सिंह, अमित सिंह व अज्ञात ने पिटाई कर दी।
 
23- पेड़ से टकराई बाइक, युवक घायल
जंसा थाना क्षेत्र के बरेमा गांव के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक सवार पेड़ से टकराकर घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिवपुर थाना क्षेत्र के घमापुर गांव निवासी संदीप कुमार गौड़ 20 वर्ष अपने रिश्तेदारी रामेश्वर आया हुआ था। राजा तालाब की तरफ जा रहा था कि बारेमा गांव के पास उसकी बाइक पेड़ से टकराई गई। बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है।

24- वाहन की टक्कर से युवक घायल
फूलपुर थाने क्षेत्र के कथौली के पास चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार निखिल गुप्ता 22 वर्ष घायल हो गया। पिंडरा बाज़ार निवासी निखिल उर्फ अप्पू बाइक से शनिवार की शाम बाबतपुर से पिंडरा जा रहा था। तभी सामने से आ रही चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। निखिल पिंडरा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान रामू गुप्ता का भतीजा है।
 
25- नौकरी दिलाने के नाम पर 80 हजार की ठगी
मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर 80 हजार ठगी मामले में दो आरोपियों के खिलाफ लालपुर-पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी रोहित निवासी आगरा और खुशीराम सैनी निवासी टोंक राजस्थान के रूप में हुई है। थाने क्षेत्र के पहड़िया अशोक विहार कॉलोनी निवासी उदय प्रताप उपाध्याय के अनुसार पिछले साल हरियाणा में मर्चेंट नेवी का प्रशिक्षण लेकर पहड़िया लौट आया। प्रशिक्षण के दौरान उसकी जान पहचान रोहित से हुई। रोहित ने उसे नौकरी दिलाने और शिप पर भेजने का आश्वासन दिया।


26- वाराणसी में मुक्केबाजी के 415 खिलाड़ियों ने कराया वजन
68वीं प्रदेशीय विद्यालयीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए रविवार को 415 खिलाड़ियों ने बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान पर वजन कराया। इसमें 115 बालिका और 300 बालक वर्ग के खिलाड़ी शामिल रहे। प्रतियोगिता का आगाज 14 अक्तूबर सुबह दस बजे और समापन 16 अक्तूबर दोपहर 12 बजे होगा। स्वर्ण पदक जीतने वाले को राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। प्रदेश के आठारह मंडलों के 415 मुक्केबाज वाराणसी पहुंच गए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग को 20 साल बाद चैंपियनशिप कराने की जिम्मेदारी मिली है। इससे पहले 2004 में यह प्रतियोगिता वाराणसी में कराई गई थी।  

27- राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने टेनिस टीम रवाना
ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता पटना में खेली जाएगी। प्रतियोगिता में वाराणसी के चार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कोच बृजभूषण यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में आयुष्मान पाठक, अक्षय सिंह, शिवांश सिंह और बालिका वर्ग में अद्विका वर्मा खेलेंगी। इस प्रतियोगिता में खेलने के लिए खिलाड़ियों का दल रविवार को पटना रवाना हो गया।  

28- डेंगू से बचाव के लिए साफ-सफाई जरूरी
रोटरी क्लब काशी की ओर से रविवार को मंडुवाडीह स्थित गणपति रेजिडेंसी में लोगों को डेंगू के प्रकोप से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। डॉ. अंकिता कश्यप, डॉ. राजीव दूबे ने बताया कि इस समय मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, ऐसे में घर और उसके आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। रोटरी क्लब काशी के अध्यक्ष अरुण तिवारी, अश्विनी श्रीवास्तव, संजय अग्रवाल, रमेश गुप्ता, आयुष्मान सुरेका, श्याम रस्तोगी मौजूद रहे।  

29- जिलेवार होम्योपैथिक चिकित्सकों की बनेगी टास्क फोर्स
दी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया यूपी शाखा की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक में होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान यूपी के हर जिले में एक टास्क फोर्स का गठन करने का निर्णय लिया गया। इसके माध्यम से किसी भी तरह के आपदा की स्थिति में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में प्रशासन की मदद करेगी।

भुल्लनपुर स्थित एक होटल में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एसपी सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यकारी कमेटी के टास्क फोर्स के गठन के प्रस्ताव को मौजूद सदस्यों ने सराहा। राष्ट्रीय होम्योपैथिक आयोग के प्रशिक्षित ट्रेनर ने चिकित्सकों को आयुष्मान भारत योजना से जुड़ने के बारे में प्रशिक्षित किया। बेहतर कार्य करने वाले सदस्यों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रदेश महासचिव डॉ. डीएस सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य वीके पांडेय, डॉ. एसके सिंह, डॉ. अंबरीश कुमार राय मौजूद रहे।

30- मैदागिन-गोदौलिया नो व्हीकल जोन के खिलाफ व्यापारियों की बैठक  
गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन लागू करने के खिलाफ व्यापारियों में आक्रोश है। काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल समेत क्षेत्रीय व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को मारवाडी युवक संघ भवन लक्सा में होगी। मंडल के महामंत्री राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस बैठक में पूर्व एमएलसी और व्यापारी नेता अशोक धवन बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।  

31- राजेश्वर अध्यक्ष और आनंद वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने
वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान की बैठक रविवार को कोषागार के सामने हुई। इसमें पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। राजेश्वर पांडेय को जिलाध्यक्ष, आनंद लाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रेमचंद्र गुप्ता को मंत्री, बंशीलाल जायसवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। केआर शास्त्री को चुनाव अधिकारी बनाया गया। जिनकी देखरेख में चुनाव कराया गया। चुनाव अधिकारी ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। बैठक में जयराज बहादुर सिंह, धर्मराज, सतीश चंद्र, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, सीबी सिंह आदि शामिल रहे।


32- स्टॉल लगाने को लेकर हुआ विवाद, मुकदमा दर्ज
शिवपुर मिनी स्टेडियम दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुशांत जायसवाल ने शिवपुर थाने की पुलिस को तहरीर दी। आरोप लगाया कि दुर्गा पूजा समिति पंडाल के बगल में चांदमारी निवासी रजत उपाध्याय ने गेम ऑफ चांस का स्टॉल (एक तरह से जुआ खेलने की दुकान) लगाने का प्रयास कर रहे थे। मना करने पर वह मारपीट पर आमादा हो गए। मौके पर पुलिस के आने के बाद भी सब मारपीट पर आमादा थे और धमकी दे रहे थे। शिवपुर थाने की पुलिस सुशांत जायसवाल की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
 
33- गंगा में डूब रहे दंपती की जान जल पुलिस के जवानों ने बचाई
तुलसी घाट पर गंगा में स्नान करते समय रविवार को लखनऊ निवासी दंपती गंगा में डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों का शोर सुन कर जल पुलिस के जवानों ने दंपती को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया। लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके के रहने वाले मोहित तिवारी और उनकी पत्नी नेहा तिवारी अस्सी घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचे थे। नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों का शोर सुन कर जल पुलिस के जवान रामजी साहनी और मनोज साहू ने गंगा में छलांग लगा दी। दोनों जवान दंपती को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लाए।
 
34- ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार दंपती और बेटा घायल
वीरभानपुर गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक से जा रहे दंपती और उनके बेटे को ट्रक ने टक्कर मार दी। घायलों की पहचान नेवढ़िया कपसेठी के निवासी पारसनाथ, उनकी पत्नी रेखा देवी और बेटे भोलू के रूप में हुई है। घायलों में भोलू की हालत गंभीर बताई गई है। पारसनाथ ने बताया कि वह परिवार के साथ मलदहिया में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
 
35- आतिशबाजी में दरोगा झुलसे, मुकदमा दर्ज
गिलट बाजार पूजा पंडाल की दुर्गा पूजा प्रतिमा के विसर्जन के लिए जाने के दौरान सेंट्रल जेल रोड पर एक हॉस्पिटल के सामने कुछ लोगों ने आतिशबाजी कर दी। लापरवाहीपूर्वक की गई आतिशबाजी में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात दरोगा कोमल यादव गंभीर रूप से झुलस गए। घायल दरोगा कोमल यादव की तहरीर पर पूजा पंडाल गिलट बाजार के संयोजक पार्षद संदीप सिंह रघुवंशी और अन्य के खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button