देश – Terrorist Attack, Israel: मोसाद हेडक्वार्टर के पास संदिग्ध आतंकी हमला, ट्रक से कई लोगों को रौंदा, खौफनाक Video #INA

Terrorist Attack, Israel: इजरायल के तेल अवीव के पास एक बस स्टॉप पर खड़े लोगों को ट्रक ने रौंद दिया. हमले में एक की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिस इलाके में घटना हुई है, वहां मोसाद के साथ ही इजरायली सेना की कई खुफिया यूनिट भी हैं और जिस तरह से ट्रक ने बस और लोगों को टक्कर मारी उसे पुलिस आतंकी हमला मान रही है. हादसे में घायल लोगों में आईडीएफ सैनिक भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Walmart Oven Death: कौन थी गुरसिमरन कौर, कनाडा में वॉलमार्ट बेकरी के ओवन में मिली जिसकी बॉडी, रूला देगी कहानी!

हादसे के बाद खौफनाक था मंजर

इस संदिग्ध आतंकी हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे एक ट्रक तेज रफ्तार ने उत्तरी तेल अवीव के ग्लियोट में स्थित बस स्टॉप पर कोहराम मचा दिया. अचानक हुए हमले से मौके पर दहशत फैल गई. लोगों में चीख-पुकार मच गई. ट्रक से किया गया हमला इतना तेज था कि लोगों को बचने का मौका भी नहीं मिला. इस जोरदार टक्कर की वजह से कई लोग बस के नीचे फंस गए. हमले के बाद का मंजर बेहद खतरनाक था.

ये भी पढ़ें: Duloxetine दवा को लेकर मचा हड़कंप, कंपनी ने मार्केट से वापस मंगाई हजारों बोतलें, सन्न कर देगी वजह!

यहां- हमले का खौफनाक वीडियो

इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. चश्मदीदों के मुताबिक बस स्टाप पर एक बस से कुछ यात्री उतर रहे थे. कुछ चढ़ने का इंतजार कर रहे थे. तभी एक ट्रक ने बस और बस स्टेशन को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है इस हमले में कुछ आईडीएफ के सैनिक भी घायल हो गए हैं. पीड़ितों में अधिकांश लोग रिटायर्ड हैं, जो बस स्टॉप पर पास के म्यूजियम में जाने की तैयारी कर रहे थे.

जरूर पढ़ें: Explainer: क्या होता है वर्चुअल सेक्स, जिसके आरोप में प्रज्वल रेवन्ना पर हुई FIR, हैरान करता है पूरा मामला!

हमलावर को किया गया ढेर

पुलिस प्रवक्ता ने मिरित बेन मेयर के मुताबिक, लगभग दो घंटे पहले एक बस यहां आई और यात्रियों को उतार दिया. साथ ही यहां कुछ यात्री बस में चढ़ने का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने बस और बस स्टेशन को टक्कर मार दी, जिससे यहां खड़े लोग घायल हो गए. जिस इलाके में यह घटना हुई, वहां इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद का मुख्यालय है. यही वजह है कि आतंकी हमले का संदेह होने पर संदिग्ध हमलावर को ढेर कर दिया गया. हमलावर का नाम रामी नाटोर बताया जा रहा है, जो फिल्स्तीनी है.

ये भी पढ़ें: Cyber Slavery: क्या है ‘साइबर गुलामी’, जाल में फंस रहे हजारों भारतीय, जानिए- कैसे काम करता है ये नेटवर्क?



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button