यूपी – सेहतनामा: नियंत्रित रखें वजन… मोटापा बढ़ाता है कैंसर का खतरा, डॉ. तृप्ति ने दिए मरीजों के सवालों के जवाब – INA
यदि आप किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं तो अपना वजन जरूर नियंत्रित रखें। विशेषज्ञों के मुताबिक मोटापा भी कैंसर के खतरे का बढ़ाता है। यह सलाह ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. तृप्ति सक्सेना ने दी। उनका कहना है कि मोटापे की वजह से शरीर के आंतरिक अंगों में लंबे समय तक सूजन रह सकती है।
इंसुलिन जैसे विकास कारक, और सेक्स हार्मोन के स्तर में बदलाव हो सकता है। मोटापे की वजह से शरीर इंसुलिन का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाता। बढ़े हुए इंसुलिन से एस्ट्रोजन जैसे हार्मोन का नियंत्रण प्रभावित होता है। ऐसे में मोटापे की वजह से कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।
बढ़ा हुआ मोटापा एसोफैजियल कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर, पित्ताशय कैंसर, गुर्दे के कैंसर को बढ़ा सकता है। डॉ. तृप्ति ने मरीजों के सवालों के जवाब भी दिए हैं।