खबर शहर , Bahraich Violence Live: मृतक युवक का हुआ अंतिम संस्कार; उपद्रवियों को जो मिला तोड़ दिया, जला दिया – INA
खास बातें
Bahraich Violence Live News in Hindi: बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है। अब ग्रामीणों क्षेत्रों में भी हिंसा बढ़ गई है। इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। सोमवार को उपद्रवियों ने एक शोरूम और अस्पताल में तोड़फोड़ और आगजनी की। कई घर भी जला दिए।
लाइव अपडेट
रामगोपाल को गोली लगते ही निकल गए एसडीएम
रामगोपाल को घर में खींचकर मारा जा रहा था। उसे जब तक बाहर ला पाते तब तक उस पर गोलियां दागी जा चुकी थीं। गोपाल को अस्पताल ले जाने के लिए जब एसडीएम से गुहार लगाई तो वह भाग गए। बाइक से किसी तरह से रामगोपाल को अस्पताल ले जाना पड़ा। एसडीएम की इस हरकत से परिजन आक्रोशित हैं।
बाइक के दो शोरूम, एक अस्पताल को आग के हवाले कर दिया। दूसरे समुदाय के गांव में जाकर दो घरों में भी आग लगा दी और पथराव किया। डीएम, एसपी समेत आसपास के जिलों की फोर्स पहुंची। पीएसी के जवान भी पहुंचे। लेकिन दोपहर तक हालात काबू नहीं कर पाए।
मृतक युवक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों ने प्रशासन से न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोषियों का हमारे सामने एनकाउंटर किया जाए और उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए।
महसी के महाराजगंज में विसर्जन को लेकर बवाल हो गया था। इसको लेकर आज बेडनापुर व खैरा चौराहे की सारी दुकानें बंद हो गई है। लोगों का कहना कि महसी के महाराजगंज में तनाव को लेकर बेडनापुर में सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान बंद करके घर वापस चले गए। देहात कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने खैरा चौराहे की दुकानों को बंद कराया, जिससे सन्नाटा पसरा हुआ है।
दुकानों और धार्मिक स्थल को लोगों ने किया ध्वस्त
एडीजी अमिताभ यश के सामने भी उग्र भीड़ नहीं रुकी
एडीजी अमिताभ यश के सामने भी उग्र भीड़ नहीं रुकी और रमपुरवा चौकी के पास एक वाहन तोड़ दिया। जिसके बाद उन्होंने अपनी पिस्टल से हवा के एक फायर किया और भीड़ को खदेड़ा। मौके पर पहुंची पीएसी ने रमपुरवा चौकी के पास मोर्चा संभाल लिया है। अमिताभ यश महराजगंज की ओर कूच कर गए हैं।
मृतक युवक हुआ अंतिम संस्कार
अखिलेश यादव ने बताया कहा हुई चूक
थाना प्रभारी और महसी चौकी प्रभारी निलंबित
डीजीपी की सख्ती के बाद देर रात हरदी थाना प्रभारी और महसी चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया। एक साथ पूरे जिले में विरोध शुरू होने पर आला अधिकारी भी सकते में नजर आए।
स्थिति को नियंत्रित करने बहराइच के लिए निकले अफसर
छह कंपनी पीएसी के साथ 4 एसपी रैंक के अफसर और दो एडिशनल एसपी, 6 सीओ, एक कंपनी आरएएफ को बहराइच भेज गया।