यूपी – ट्रांसफॉर्मर में लगी आग: चार घर जले, सड़क जाम कर किया हंगामा, दो लाख के सामान जले – INA
अलीगढ़ में थाना सासनी गेट क्षेत्र के जयगंज सराय पठान स्थित 35 नंबर स्कूल के पास एक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। देखते-देखते आग ने चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से लगभग दो लाख रुपये के सामान जलकर राख हो गए। उससे आक्रोशित लोगों ने एक घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा किया।
सराय पठान में प्राथमिक विद्यालय संख्या 35 के पास एक बिजली का ट्रांसफॉर्मर रखा हुआ है। जिसमें शाम करीब पांच बजे आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसने पास के ही शिव कुमार राठौर के मकान को चपेट में ले लिया। इस मकान में पांच भाइयों का अलग-अगल परिवार रहता है। आग से शिवकुमार के कमरे में रखा करीब डेढ़ लाख का सामान जल गया। इसके बाद आग भाई राजेश व कैलाश के घर तक पहुंच गई। जहां रखा घरेलू सामान जल गया। इसके अलावा कुलदीप का घर भी आग की चपेट में आ गया। कुलदीप बीमार होने के कारण घर में ही थे। किसी तरह लोगों ने उन्हें बाहर निकाला।
हालांकि, स्थानीय लोगों व दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग बुझा लिया गया। इससे गुस्साए लोगों ने स्कूल के सामने जाम लगाते हुए प्रदर्शन किया। वे बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे व ट्रांसफॉर्मर हटाने की मांग पर अड़े थे। किसी तरह अफसरों ने उन्हें समझा-बुझाकर मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
दिवाली पर बन्नादेवी में 02, तालानगरी में 04, अतराैली में 03, गभाना में 02, खैर में 02 व इगलास में 02 स्थानों समेत कुल 15 स्थानों पर आग लगी। जिसे दमकल ने पहुंचकर बुझा लिया और नुकसान होने से बचा लिया ।– संजीव कुमार सिंह, अग्निशमन अधिकारी, बन्नादेवी
दिवाली पर अग्नि दुर्घटना