खबर शहर , एक क्लिक में वाराणसी की टॉप खबरें: नारेबाजी और पथराव करने वालों की तलाश में दबिश, प्रधान सहित पांच पर मुकदमा – INA

मदनपुरा-देवनाथपुरा इलाके में शनिवार की रात धार्मिक नारेबाजी, गालीगलौज और पथराव कर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। इस घटना से संबंधित दोनों पक्ष के लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है। इस मामले में रविवार को दोनों पक्ष के चार-चार लोगों को दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान किया था।

दशाश्वमेध थाने में रविवार की सुबह मदनपुरा निवासी जुनैद अहमद की तहरीर पर 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं, दूसरे पक्ष के देवनाथपुरा स्थित गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत शास्त्री व बंगाली टोला के पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी की तहरीर पर हजारों अज्ञात मुस्लिम युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

दोनों ही पक्षों का एक-दूसरे पर धार्मिक नारेबाजी, पथराव और मारपीट का आरोप है। उधर, इस संबंध में एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने बताया कि सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपियों को चिह्नित कर उनकी धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है।


बीएचयू में पेड़ काटने के मामले की जांच शुरू
पेड़ कटाई को लेकर बीएचयू को नोटिस जारी किया है। नोटिस में पूछा गया है कि बीते तीन साल में कितने पेड़ काटे गए। पेड़ काटने से पहले वन विभाग की अनुमति क्यों नहीं ली गई। जो पेड़ कटे हैं, उनका भुगतान क्यों नहीं किया गया। वन संरक्षक की ओर से बनाई गई कमेटी ने जांच शुरू कर दी है।

वन संरक्षक डॉ. रवि कुमार सिंह ने बताया कि बीएचयू ने पिछले चार साल में वन विभाग से सिर्फ 145 पेड़ों को काटने अनुमति ली। लेकिन, कैंपस में इससे ज्यादा पेड़ों की कटाई की शिकायत आई। बीएचयू ने कटी हुईं लकड़ियों का कोई हिसाब भी नहीं दिया।

विभाग की जांच में पता चला कि 2018 से 2023 तक चंदन के सात पेड़ काटे गए। इसका साक्ष्य भी मिला है। इसके साथ ही आम, अमरूद, सागौन, पीपल, नीम के पेड़ भी काटे गए। वन संरक्षक ने कहा कि बीएचयू में लगातार पेड़ काटने की शिकायत मिल रही है। बीएचयू को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।


भोर में खाते से कट गए 1.90 लाख रुपये
जलालीपुरा निवासी दिलशाद अहमद के बैंक खाते से जालसाजों ने एक लाख 90 हजार रुपये निकाल लिए। घटना 12 अक्तूबर की भोर 3:51 बजे की है। घटना के संबंध में जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

दिलशाद अहमद ने बताया कि खाते से पैसा कटने के बाद उनके मोबाइल में उन्होंने पीएनबी वन एप पाया। उनके मोबाइल पर ओटीपी आकर अपने आप एक अन्य नंबर पर फॉरवर्ड हो जा रहा था। उन्होंने बैंक में सूचना देकर अपना खाता फ्रीज करा दिया है।

विवाद करने वाले सिपाहियों का होगा तबादला, जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई
सारनाथ थाने की एक महिला सिपाही की ड्यूटी विजयदशमी के मेले पर लगाने को लेकर तीन सिपाही आमने-सामने हो गए। एक हेड कांस्टेबल ने एक पूर्व ड्यूटी मुंशी और एक आम आदमी पर मारपीट और धमकाने का भी आरोप लगाया। इसके अलावा कैंट थाने के एक मुंशी पर एक महिला दरोगा ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए डीसीपी वरुणा जोन से शिकायत की है।

इस संबंध में सोमवार को डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि सारनाथ थाने के विवाद करने वाले तीनों सिपाहियों का जोन के अलग-अलग थानों पर तबादला किया जाएगा। एसीपी सारनाथ की जांच रिपोर्ट के आधार पर तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह से कैंट थाने के प्रकरण की जांच एसीपी कैंट को सौंपी गई है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर संबंधित मुंशी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


ग्राम प्रधान सहित पांच पर मुकदमा, तीन गिरफ्तार
सेवापुरी के डीह गंजारी गांव में बीती देर रात ट्यूबवेल की चाबी लेने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें विवेक कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। विवेक की पत्नी स्वाति सिंह की तहरीर पर जंसा थाने में ग्राम प्रधान अमित कुमार वर्मा समेत पांच लोगों के खिलाफ मारपीट और अपहरण सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्रकरण में गंजारी निवासी रवि शंकर पटेल, अभिषेक पटेल उर्फ भोलू और इंद्रेश को गिरफ्तार किया है।

डाक पार्सल के वाहन के पीछे टकराया बाइक सवार युवक, मौत
हरहुआ के कोईराजपुर में रिंग रोड फेज-दो पर सोमवार की सुबह खड़े डाक पार्सल के पीछे बाइक सवार एक युवक जा टकराया। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान शाम के समय युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर बड़गांव थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अमिनी गांव निवासी प्रिंस केसरी (35) बाइक से तेज रफ्तार में हरहुआ की तरफ जा रहा था। उसी समय रिंग रोड पर खड़े डाक पार्सल के वाहन से वह टकरा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हरहुआ पीएचसी भिजवाया। प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बीएचयू ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई।


मांग में जबरन सिंदूर डाल कर किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
चौबेपुर क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी की मांग में जबरन सिंदूर डाल कर शादी करने की बात कहते हुए एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी के परिजनों ने घटना की शिकायत चौबेपुर थाने में की। मामले को लेकर पुलिस ने बिहार के रोहतास जिले के अग्निगांव निवासी सोनू उर्फ चंदन प्रजापति को गिरफ्तार किया है। किशोरी की मां के अनुसार सोनू ने उसकी बेटी को अपने भाई नीतिश कुमार और दोस्त दिलीप कुमार से जानमाल की धमकी भी दिलाई थी।

2.36 लाख रुपये चोरी होने के मामले में 3 माह बाद केस
वाराणसी के नरिया स्थित एक लॉन से 2.36 लाख रुपये चोरी होने के मामले में तीन महीने बाद चितईपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बागपत जिले के काठा के रहने वाले सुमित कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके छोटे भाई विनीत कुमार की शादी बीते 12 जुलाई को नरिया स्थित रामनाथ चौधरी लॉन में हुई थी। द्वारपूजा पर जाने के दौरान किसी ने उनके बैग के भीतर रखा पर्स चुरा लिया। पर्स में दो लाख 36 हजार रुपये थे। सुमित की शिकायत पर चितईपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

घायल ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत
रोहनिया के बैरवन में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से घायल ऑटो चालक अशोक उर्फ मुलायम यादव (46) की उपचार के दौरान सोमवार की भोर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। रोहनिया थाना क्षेत्र के बैरवन का रहने वाला अशोक रविवार की रात अपने घर जा रहा था। उसके घर के समीप ही उसे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी थी। उधर, अशोक की मौत के बाद उसकी पत्नी राधिका देवी, दो बेटों और एक बेटी का रो-रोकर बुरा हाल था।


गंगा में डूब रहे पर्यटक को जल पुलिस के जवानों ने बचाया
वाराणसी के तुलसी घाट पर गंगा में स्नान करने के दौरान सोमवार की सुबह आयुष गुप्ता (32) डूबने लगा। आयुष को डूबता देख घाट किनारे मौजूद जल पुलिस के जवान रामजी साहनी, मनोज साहू और मनीष कुमार ने गंगा से बाहर निकला। दिल्ली के पालम इलाके का रहने वाला आयुष काशी भ्रमण के लिए अपने एक साथी के साथ दो दिन पहले आया था।

यूपी रुद्रा ने प्रशांत चौहान, सुमित को दिल्ली और अतुलदीप को बंगाल ने खरीदा
हॉकी इंडिया लीग के लिए सोमवार को वाराणसी के तीन खिलाड़ियों की बोली लगाई गई। तीनों को अलग-अलग राज्यों की फ्रेंचाइजी ने खरीदा है। गोलकीपर प्रशांत चौहान को यूपी रुद्रा ने पांच लाख, सुमित कुमार को दिल्ली ने दो लाख और अतुलदीप को बंगाल टाइगर ने दो लाख में खरीदा। हॉकी को बढ़ावा देने के लिए आईपीएल की तर्ज पर हॉकी लीग खेली जाएगी। पहले सीजन के लिए कुल आठ टीमों के लिए बोली लगी है। तीनों खिलाड़ी ओलंपियन विवेक सिंह हॉकी एकेडमी और यूपी टीम के खिलाड़ी हैं। ओलंपियन राहुल सिंह ने बताया कि सात साल बाद हॉकी लीग की शुरुआत हुई है।

सीडीओ ने पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
सीडीओ हिमांशु नागपाल ने सोमवार को जिले की सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक विकास अधिकारी से कहा कि सभी समितियों पर खाद उपलब्ध हो और उचित दर पर ही बेची जाए। समितियों का निरीक्षण कर किसानों से बात करें और उनकी समस्याएं दूर करें। खाद के भंडारण को रोका जाए। उधर, जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह ने बताया कि राजकीय कृषि बीज भंडारों में चना, मसूर, सरसों और गेंहू का बीज उपलब्ध हो गया है। किसानों को इसमें 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। किसान योजना के तहत पंजीकरण करा सकते हैं।


कामरेड सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि दी
सीपीआईएम की ओर से सोमवार को पराड़कर भवन में आयोजित सभा में कामरेड सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि हीरालाल यादव ने कहा कि सीताराम येचुरी देश के सभी सेकुलर ताकतों को एकजुट कर भाईचारे को मजबूत करना चाहते थे। उनके निधन से वामपंथी और सेकुलर आंदोलन को भी धक्का लगा है। उनके मकसद को . बढ़ने का हमारा काम करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर पूजा यादव, कुंवर सुरेश सिंह, प्रो. आनंद दीपायन, मोतीलाल शास्त्री, संजीव सिंह मौजूद रहे।

उपभोक्ता फोरम ने 46 हजार रुपये देने का आदेश दिया
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह और सदस्य सुमन दूबे ने सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसइटी सारनाथ के प्रबंधक / फ्रेंचाइजी मैनेजर को वाद व्यय सहित 46 हजार रुपये देने का आदेश दिया है। यह आदेश आयोग ने आनंद नगर कॉलोनी, बलुआ रोड, आशापुर निवासी चंदन के परिवाद पर दिया है।

चंदन के अनुसार उन्होंने वर्ष 2016 से 2020 के बीच 48 माह तक 48 हजार रुपये का निवेश किया था। उन्हें 43 हजार रुपये पर अतिरिक्त ब्याज सहित धनराशि वापस मिलनी थी। काफी प्रयास करने के बाद भी उन्हें उनका पैसा वापस नहीं मिला। इसलिए वह उपभोक्ता फोरम की शरण में गए।


पीएम के रूट पर निगम के अधिकारियों की हुई तैनाती
पीएम आगमन को ध्यान में रखकर नगर निगम ने बाबतपुर एयरपोर्ट से सिगरा स्टेडियम तक अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती कर दी है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सभी प्वाइंटों पर अपर नगर आयुक्त सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। प्रमुख रूटों पर साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों, वाटर टैंकर और अन्य व्यवस्थाओं के लिए सभी तैयारियों को मुकम्मल करने को कहा है। इस रूट पर दवाओं और एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाएगा।

चार दिन साढ़े छह घंटे नहीं रहेगी बिजली
जिले के ग्रामीण इलाकों में 15 से 18 अक्तूबर तक दिन में साढ़े छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इन चार दिनों में रसूलपुर फीडर के 17 से अधिक गांवा और सगुनहा फीडर से जुड़े छह से अधिक गांवों में जर्जर तार बदले जाएंगे। रसूलपुर फीडर, सगुनहा फीडर, से जुड़े गांवों में 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं, कंचनपुर से डीपीएच तक कार्य कराया जाना है। इसको लेकर मंगलवार को कंचनपुर उपकेंद्र से दोपहर 12 से 3 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। अधिशासी अभियंता आशीष कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी।

गोरखपुर ने बलिया को एक विकेट से हराया
गोरखपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पूर्वांचल चैंपियंस लीग का शुभारंभ सोमवार को बचपन ग्राउंड नंदानगर के मैदान पर हुआ। उद्घाटन मैच में गोरखपुर ने बलिया को एक विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बलिया ने निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। जवाब में 141 रनों के लक्ष्य पीछा करते हुए गोरखपुर की टीम ने एक विकेट शेष रहते मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच संयुक्त रूप से राहुल सिंह व प्रिंस शाही रहे। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी डाॅ. धर्मेंद्र सिंह और विधायक प्रदीप शुक्ला ने किया।


जूट के बैग इस्तेमाल करने किया जागरूक
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सोमवार को बरेका में नो सिंगल यूज प्लास्टिक जागरूकता अभियान चलाया गया। स्काउट गाइड के बच्चों ने पश्चिमी कॉलोनी, सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड ने ककरमत्ता कॉलोनी और नागरिक सुरक्षा संगठन ने कंचनपुर कॉलोनी में पंफ्लेट वितरित कर प्लास्टिक का उपयोग कम करने को कहा। वहीं, अभिकल्प विभाग में सफाई अभियान चलाया। जिसमें मुख्य संरक्षा अधिकारी एसबी पटेल, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक लोको व जिला आयुक्त स्काउट अनिमेष वर्मा, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक व इंजन अभिषेक पांडेय मौजूद रहे।

यात्रियों को कॉटन झोले का वितरण
वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में वाराणसी सिटी रेलवे पर सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर जूट का थैला प्रयोग करने, प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीन के उपयोग के बारे में बताया। बनारस रेलवे स्टेशन परिसर में रैली निकाली गई। यात्रियों को कॉटन के झोले का वितरण किया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक बैग्स रखने वाले फूड स्टॉलों पर जुर्माना लगाया गया।

प्रदेशीय क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलेंगे किसान कॉलेज के तीन छात्र
किसान इंटरमीडिएट कॉलेज के तीन छात्र प्रादेशिक क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलेंगे। माध्यमिक स्कूली प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल में गिरीश उपाध्याय, सुजीत और जिब्रान खान का चयन मंडलीय क्रिकेट टीम में हुआ है। स्कूली प्रतियोगिता आगरा में होगी। चयनित होने पर सोमवार को विद्यालय की ओर से खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य डॉ. शिवराज मिश्र ने सम्मानित किया। संचालन विमल सिंह, धन्यवाद सुरेंद्र तिवारी ने किया। इस मौके पर अखिलेश सिंह गौतम, जितेंद्र सिंह, विद्या शंकर मिश्र, हरीशचंद्र गुप्ता मौजूद रहे।


नवरात्र के सांस्कृतिक आयोजन के कलाकार हुए सम्मानित
श्री काशी विश्वनाथ धाम में नवरात्र में होने वाले सांस्कृतिक आयोजन के कलाकारों को सोमवार को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक मंच पर आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न कला रूपों में उत्कृष्टता दर्शाने वाले कलाकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

सोमवार की शाम मुख्य अतिथि विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल हमारी परंपरा को जीवित रखते हैं, बल्कि युवाओं को भी अपनी कला के प्रति प्रेरित करते हैं। इस दौरान न्यास सदस्य पं. दीपक मालवीय, पं. प्रसाद दीक्षित, प्रो. ब्रजभूषण ओझा मौजूद रहे।

सीनियर पुरुष बास्केटबॉल टीम का चयन ट्रायल कल
जिला बास्केटबॉल संघ की ओर से जिले की सीनियर पुरुष बॉस्केटबॉल टीम का चयन बुधवार को यूपी कॉलेज के कोर्ट पर होगा। चयन ट्रायल सुबह सात बजे से होगा। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि टीम कानपुर में 18 से 24 नवंबर तक होने वाली यूपी स्टेट सीनियर पुरुष प्रतियोगिता खेलेगी। ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों को शैक्षणिक प्रमाणपत्रों और आधार कार्ड के साथ आना होगा। इच्छुक खिलाड़ी बास्केटबॉल कोच कार्तिक राम, रजनीश सिंह और विभोर भृगुवंशी से संपर्क कर सकते हैं।

25 बच्चों को दिया हस्तकला का प्रशिक्षण
सुंदरपुर के कंपोजिट विद्यालय में सोमवार को उन्नयन एक संकल्प संस्था ने आर्ट एंड क्राफ्ट शिविर लगाया। विद्यालय के 25 बच्चों को फैब्रिक पेंटिंग और ग्लास पेंटिंग के बारे में जानकारी दी गई। अध्यक्ष भावना तिवारी ने बताया कि दो दिवसीय शिविर में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में सरिता सिंह, राजेश्वरी जायसवाल, पल्लवी वत्सल और शिक्षक मौजूद रहे।


ऋतेश्वर महाराज का बनारस स्टेशन पर हुआ स्वागत
सनातन विश्वविद्यालय और गुरूकुलम निर्माण अभियान को . बढ़ा रहे सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज सोमवार की दोपहर वंदे भारत एक्सप्रेस से बनारस स्टेशन पहुंचे। इस दौरान भक्तों ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। वृंदावन से लौटे ऋतेश्वर महाराज तीन दिन तक काशी में प्रवास करेंगे। छावनी स्थित एक होटल में सद्गुरु ठहरे हैं। स्वागत में पंकज चौबे, अमरनाथ चौबे, विनोद पांडेय आदि मौजूद रहे।

धर्मेंद्र ने जीती 31 हजार रुपये की इनामी कुश्ती
मिर्जापुर के दुगरहा गांव में रविवार देर शाम कुश्ती में बीएलडब्ल्यू वाराणसी के धर्मेंद्र ने गोरखपुर के भीम को हराकर 31 हजार रुपये की इनामी कुश्ती जीत ली। दोनों पहलवानों का हाथ मिलवाकर विशिष्ट अतिथि श्याम कांत शुक्ला ने शुभारंभ कराया। बाबा डेरानाथ दंगल समिति की कुश्ती दंगल में 24 पहलवानों ने दांव आजमाए। मिर्जापुर के सुरेंद्र कुमार यादव ने दिल्ली पिंटू को पटकनी दी। निर्णायक सुरेंद्र कुमार पांडेय व देवदत्त रहे। इस दौरान गुलाब शंकर पांंडेय, दीपू पांडेय, अशोक कुमार, कलेक्टर पांंडेय, देवी शंकर शुक्ल मौजूद रहे।

11वें इमाम हसन असकरी की विलादत पर हुई महफिल
शिया मुसलमानों ने 11वें इमाम हसन अस्करी की विलादत पर जगह-जगह महफिल का आयोजन किया। पहली महफिल मस्जिदुल कायम भेलूपुर में सुबह की नमाज के बाद हुई। शाम को सदर इमामबाड़े और मस्जिद मुजीब में महफिल का आयोजन हुआ। महफिल में प्रो. अजीज हैदर, शब्बीर बनारसी, मेहंदी बनारसी, अतश बनारसी, रिजवान बनारसी ने इमाम की शान में कसीदे सुनाए।

कालीमहल में शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता फरमान हैदर ने तकरीर करते हुए बताया कि इमाम की विलादत मदीना में हुई थी। इनका रौजा इराक के सामरा शहर में है। इमाम ने सब्र की मिसाल कायम की और सब्र से ही लोगों को दीन की राह दिखाई।


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता को पितृशोक
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद शैलेंद्र सिंह के पिता उमराव सिंह (90) का शनिवार रात्रि में निधन हो गया। उन्होंने जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र के छभवां गांव स्थित पैतृक निवास पर अंतिम सांस ली। स्व. उमराव सिंह अपने पीछे पुत्र सत्येन्द्र कुमार सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट, ग्राम प्रधान अशोक सिंह तथा शैलेंद्र सिंह के अलावा चार पुत्रियों तथा पोते पोतियों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार रविवार को ग्राम छभवां कुंवर नदी के घाट पर किया गया। मुखाग्नि छोटे पौत्र अभिषेक सिंह ने दी।

अंकुर पांडेय बने विद्युत मजदूर पंचायत के पूर्वांचल मंत्री
विद्युत मजदूर पंचायत में मीडिया प्रभारी के पद पर तैनात रहे अंकुर पाडेय को पूर्वांचल मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है। पंचायत के कार्यकारी महामंत्री डॉ. आरबी सिंह की ओर से आदेश जारी करने के साथ ही इसकी कॉपी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के साथ ही संबंधित मुख्य अभियंता सहित अन्य अधिकारियों को दी गई है।


क्षेत्रीय कार्यालय में शोक सभा का आयोजन
माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुदर्शन राम के निधन पर सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। रविवार को उनका निधन हो गया था। वह गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। शोक सभा में अपर सचिव डॉ. विनोद कुमार राय, उप सचिव साहब सिंह यादव, आशीष राय, सहायक सचिव मनोज कुमार मौजूद रहे। 

ठेला पटरी कारोबारियों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
लंका बीएचयू से सटी दीवार के पास ठेला पटरी कारोबारियों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने लंका पुलिस पर आरोप लगाया कि बगैर किसी सूचना के उन्हें उजाड़ दिया गया। पूछने पर नगर निगम के अधिकारी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।

गुमटी व्यवसायी समिति के अध्यक्ष और टाउन वेडिंग कमेटी के पूर्व सदस्य चिंतामणि सेठ ने कहा कि 3 सितंबर को उन्हें पुलिस ने जबरन हटाया। यह पथ विक्रेता अधिनियम का उल्लंघन है। 9 अक्तूबर को भेलूपुर जोनल कार्यालय के बाहर धरने के बाद जोनल अधिकारी ने मान लिया था कि अगले दिन से ठेले लगेंगे। लेकिन लंका थाने की पुलिस ठेले नहीं लगने दे रही है। यहां कारोबार करने वाले वेंडर्स पीएम स्वनिधि लोन प्राप्त रजिस्टर्ड हैं। धरने को समर्थन देने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता डॉ संदीप पांडेय ने कहा कि वेंडर्स के आजीविका की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की है। अवैध तरीके से हटवाने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई होनी चाहिए।


नो व्हीकल जोन से व्यापारियों में उबाल, मुख्यमंत्री से लगाएंगे गुहार
कमिश्नरेट पुलिस की ओर से मैदागिन-गोदौलिया मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित किए जाने से व्यापारियों में उबाल है। सोमवार को लक्सा स्थित मारवाड़ी युवक संघ भवन में आयोजित काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक में व्यापारियों ने कहा कि नो व्हीकल जोन से व्यापार चौपट होगा। तय हुआ कि पहले जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और बात नहीं बनी तो मुख्यमंत्री से समस्या के समाधान की गुहार लगाएंगे। अंतिम विकल्प आंदोलन होगा।

बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी अशोक धवन ने कहा कि मैदागिन-गोदौलिया मार्ग पर साड़ी, दवा, सराफा, कपड़ा समेत अन्य विभिन्न वस्तुओं का बड़ा कारोबार होता है। नो व्हीकल जोन होने से व्यापार खत्म हो जाएगा। इस मामले में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की जाएगी। अगर समस्या का समाधान नहीं होगा तो मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। अध्यक्षता राकेश जैन और संचालन महामंत्री राजकुमार शर्मा ने किया। बैठक में पवन मोदी, अनिल केशरी, विजय यादव, अंजनी मिश्रा, तिलकराज कपूर, अशोक अग्रहरी मौजूद रहे।


धर्म और मर्यादा को ना बचाने वाली सहनशीलता है पाप
कथा वाचिका साध्वी निष्ठा ने कहा कि व्यक्ति को संयम से अपने संस्कारों की रक्षा करनी चाहिए। मनुष्य को क्रोध नहीं करना चाहिए। लेकिन, आपका क्रोध तब पुण्य बन जाता है जब क्रोध धर्म और मर्यादा के लिए किया जाए। सहनशीलता पाप तब बन जाती है जब वो धर्म और मर्यादा को ना बचा पाए। वह सोमवार को कोशलेश नगर पार्क में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन प्रवचन कर रही थीं।

संयोजक वरुण सिंह, अशोक पटेल और कोशलेश नगर नागरिक समिति के सचिव प्रमील पांडेय ने स्वागत किया। मुख्य यजमान डाॅ. आनंद मिश्रा नूतन और सत्या मिश्रा ने व्यास पूजन किया। कथा में सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, रीता जायसवाल, राजीव पटेल राजू, राजेश नागर, इंद्रजीत सिंह, प्रो. शत्रुघ्न त्रिपाठी, अनिल सिंह उपस्थित थे।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फ्रीडम ने खिलाड़ियों को साइड साल्तो दांव सिखाया
वाराणसी के महमूरगंज के निवेदिता साई सेंटर में सोमवार सुबह अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी फ्रीडम यादव ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया। बताया कि कुश्ती सिर्फ ताकत का खेल नहीं है। इसमें दांव दर दांव अंक जुटाना होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को साइड साल्तो दांव सिखाया। विरोधी खिलाड़ी के कलाई को मजबूती से पकड़ कर नीचे बिठाने का प्रयास होता है।

छूटने की कोशिश करते समय विपक्षी के पैर पर वार कर साल्तो दांव लगाया जाता है। . की तरफ झुकाने पर एक अंक और सटीक दांव पर चार अंक मिलते हैं। प्रशिक्षण सत्र में उन्होंने खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव साझा किए। बालिकाओं को भी कुश्ती की बारीकियां सिखाईं।


समर्पित भाव से सेवा करने वाले 27 चिकित्सकों को उपमुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित
मरीजों की निस्वार्थ और समर्पित भाव से सेवा करने वाले चिकित्सकों को मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक सम्मानित करेंगे। नदेसर स्थित होटल ताज में शाम 5 बजे से अमर उजाला आभार समर्पण के तहत होने वाले सम्मान समारोह में वाराणसी सहित पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के 27 चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा।

अमर उजाला आभार समर्पण के तहत 27 सितंबर से लेकर 14 अक्तूबर तक पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में चिकित्सकों ने अस्पतालों में लगे निशुल्क शिविर लगाकर मरीजों की जांच की। इस दौरान बड़ी संख्या में मरीजों ने शिविर का लाभ लिया। शिविर में जरूरी परामर्श के साथ ही मरीजों की जांच भी की गई। अमर उजाला की ओर से मरीजों की सेवा करने वाले इन चिकित्सकों को ताज गंगेज के दरबार हाॅल में भव्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

कोरौता बाजार की विजयदशमी धूमधाम से मनाई गई
लोहता के कोरौता बाजार की विजयदशमी सोमवार को धूमधाम से मनाई गई। शाम छह बजे रावण वध के बाद जब रावण के पुतले में आग लगाई गई तो आकर्षक आतिशबाजी की छटा ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेला देखने के लिए लगभग बीस गांवों के महिला, पुरुष और बच्चे पहुंचे थे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और पीएसी जवान लगाए गए थे। रामलीला समिति के अध्यक्ष सतेंद्र कुमार सिंह ने रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को विजय दशमी संपन्न होने पर बधाई दी है।


महात्मा गांधी के विचारों का प्रतीक है खादी
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि खादी महात्मा गांधी के विचारों का प्रतीक है। यह हमें आत्मनिर्भरता और स्वदेशी के सिद्धांतों की याद दिलाता है। वह सोमवार को खादी ग्रामोद्योग के विक्रय केंद्र पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रो. शर्मा ने विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों से भी खादी वस्त्रों को अपने जीवन में शामिल करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा खादी का उपयोग करना केवल एक वस्त्र धारण करना नहीं है, यह देश की आर्थिक प्रगति, ग्रामीण शिल्पकारों के रोजगार और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान है। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय आने वाले समय में खादी को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और सेमिनार का आयोजन करेगा।

बनारस क्लब में हो रहे अवैध निर्माण रोकने की मांग
बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय ने कमिश्नर और वीडीए उपाध्यक्ष से बनारस क्लब में हो रहे अवैध निर्माण रोकने की मांग की है। उन्होंने मांग की कि अवैध निर्माण को सील किया जाए। इस अवैध निर्माण के लिए जवाबदेह अधिकारियो को दंडित किया जाए। उन्होंने बताया कि कमिश्नरी और वीडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात न होने पर उनके कार्यालय में मांगपत्र दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बनारस क्लब के पदाधिकारी लगातार अवैध निर्माण कर रहे हैं। मंगलवार को विधान परिषद की समिति दोबारा जांच शुरू करेगी।


जिले के तीन आरोग्य मंदिरों को मिला एनक्वास सर्टिफिकेट
स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी को लेकर सरकार की ओर से स्वास्थ्य केंद्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर मिलने वाली सुविधाओं के आधार पर नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) मूल्यांकन करवाया जा रहा है। इसके तहत जिले के तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एनक्वास सर्टिफिकेट से नवाजा गया है।

इसके बाद यहां पहले की अपेक्षा मरीजों को मिलने वाली जांच, इलाज की सुविधाओं में भी इजाफा होगा। नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर की ओर से आरोग्य मंदिर के मूल्यांकन की रिपोर्ट जारी कर दी गई है। इसमें सेवापुरी के कालिकाधाम स्थित आरोग्य मंदिर को 86.85 प्रतिशत अंक मिले हैं। इसके अलावा पूरे आरोग्य मंदिर को 84.36 जबकि पिंडरा ब्लॉक स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर गरथमा को 80.83 प्रतिशत अंक मिले हैं। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि आरोग्य मंदिर के एनक्वास सर्टिफाई होने के बाद यहां सुविधाओं में भी विस्तार होगा। इसका मरीजों को लाभ मिलेगा।

300 परिषदीय स्कूलों के बच्चे अब डेस्क और बेंच पर पढ़ेंगे
परिषदीय स्कूलों के बच्चों को अब टाट पट्टी पर नहीं बैठना पड़ेगा। अब वह डेस्क और बेंच पर बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। कई स्कूलों में विभिन्न कंपनियों और संस्थाओं ने कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत फर्नीचर की व्यवस्था की है। इसके बाद भी 300 स्कूलों में फर्नीचर नहीं है। अब शासन की ओर से एक से पांचवीं तक के बच्चों के अनुसार इसे बनवाया जाएगा। शिक्षा विभाग ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह जल्द इसकी जानकारी भेजें।

बेसिक शिक्षा अधिकारी को जल्द ही फर्नीचर की रिपोर्ट बनाकर भेजना होगा। यह भी रिपोर्ट देनी होगी कि किस स्कूल में कितने विद्यार्थी हैं और कितने आ रहे हैं। जिले में 1143 परिषदीय स्कूल हैं। इसमें 1 लाख 90 हजार बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। 134 उच्च प्राथमिक व 218 कंपोजिट विद्यालयों में 46,000 बच्चे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बनाया कि जल्द ही सभी स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध कराया जाएगा।


प्रधानमंत्री अप्रेंटिसशिप मेले में 15 विद्यार्थियों का चयन
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौंदी में सोमवार को प्रधानमंत्री अप्रेंटिसशिप मेला लगा। पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, जल निगम और ताज होटल ने 111 में से 15 विद्यार्थियों का चयन किया। मेले में 21 अप्रेंटिस की वैकेंसी थी। आईटीआई उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मौका मिला। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि समय-समय पर आयोजन किया जाता है। जिनका सलेक्शन नहीं हुआ है वह परेशान न हो, जल्द ही फिर आयोजन होगा। इस मौके पर राजेंद्र राणा, शुभम कुमार, अभिषेक सिंह, मनोज कुमार, अशोक उपाध्याय, ज्ञानेश कुमार यादव, पंकज कुमार शामिल रहे।

राम का हुआ राजतिलक, नभ से देवताओं ने की पुष्पवर्षा
राजातालाब के शाहंशाहपुर में श्री रामलीला समिति की ओर से आयोजित राजतिलक की लीला सोमवार को हुई। राजतिलक के बाद श्रीराम सिंहासन पर विराजमान हुए। राजतिलक होते ही देवताओं ने आसमान से पुष्प वर्षा की। कुलगुरु ने सविधि मंत्रोच्चार कर श्रीराम को सिंहासन पर आरूढ़ कराया।

राजतिलक के समय रामलीला प्रेमी भक्तजन भारी संख्या में उपस्थित रहे। रामलीला समिति के व्यवस्थापक डॉ. नील रतन मिश्रा ने लीला के पात्रों का आभार व्यक्त किया। श्रीराम दरबार की विशेष आरती भी उतारी गई। इस दौरान रामाश्रय सिंह दादा, मालवीय मिश्रा, रामायणी नरेंद्र मिश्रा, रंगनाथ मिश्र, नीलमणि मिश्रा, राजेश पांडेय, चुलबुल दुबे उपस्थित रहे।


डांडिया पर थिरके 16 क्लबों के सदस्य
रामकटोरा स्थित सरोजा पैलेस में लायंस डांडिया का आयोजन सोमवार को हुआ। डांडिया नृत्य के आयोजन में लायंस क्लब वाराणसी डिस्टिक 321ई सहित कुल 16 क्लब शामिल रहे। डांडिया उत्सव में महिलाएं, बच्चे और पुरुषों ने जमकर डांडिया नृत्य किया।

डांडिया उत्सव का उद्घाटन आयुष राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष लायन बलबीर सिंह बग्गा, विशिष्ट अतिथि लायन वीरेंद्र गोयल, सलिल शाह, अर्पण धर दुबे, चांदनी, दीपक अग्रवाल शामिल रहे। इस अवसर पर लायंस क्लब काशी के अध्यक्ष असीम वर्मा, संरक्षक अनिल वर्मा ने कहा कि वर्ष पर्यंत हम सभी क्लब के सदस्य समाज की सेवा में तत्परता दिखाते हैं। इस दौरान राममोहन गुप्ता, पंकज मौर्या, कुलदीप चौबे, अनुज अग्रवाल, शिवाशिष प्रमोद सिंह मौजूद रहे।

क्रीं-कुंड में श्वास, दमा का निशुल्क औषधि वितरण 16 अक्तूबर को
रविंद्रपुरी स्थित अघोरपीठ बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुंड आश्रम में 16 अक्तूबर को शरद-पूर्णिमा की रात्रि में श्वांस, दमा और एलर्जी से प्रभावित लोगों को मुफ्त औषधि दी जाएगी। जरूरतमंद व्यक्ति आश्रम में संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर इसका लाभ उठा सकते हैं। शरद-पूर्णिमा की रात चंद्रमा की किरणों के प्रभाव में रखी गई औषधि-युक्त खीर खाने से श्वास, दमा और एलर्जी से संबंधित रोगों में अभूतपूर्व लाभ मिलता है।


रासरंग डांडिया नाइट में जमकर झूमे लोग
रोटरी क्लब शिवाय ने इनरव्हील क्लब वाराणसी, रोटरी कबीर, रोटरी एलीट के साथ मिलकर रासरंग डांडिया नाइट का आयोजन किया। रिंगरोड स्थित एक लॉन में आयोजित डांडिया नाइट में पांच सौ लोग शामिल हुए। सभी ने गीत और संगीत की धुन पर जमकर नृत्य किया। आयोजन में अध्यक्ष प्रमोद सिंह, जयराम त्रिपाठी और क्लब के सदस्यों ने सहयोग किया। मुख्य अतिथि अंबरीश सिंह भोला रहे। इस दौरान मंटू सिंह, संतोष कपूर, अभिलाष सिंह, आशुतोष सिंह, सरिता सिंह, अंशु सिंह, सुरेखा कपूर, रत्ना सिंह, निकिता सेठ ने सहयोग किया।

जिसके जीवन में वंदना नहीं उसका जीवन निरर्थक
भागवत मर्मज्ञ डॉ. संजय कृष्ण सलिल ने कहा कि मनुष्य को जीवन में सदैव कृष्ण की वंदना करनी चाहिए। वंदना करते-करते जीव वैष्णव हो जाते हैं। जिसके जीवन में वंदना नहीं उसका जीवन निरर्थक है। वह सोमवार को श्रीहनुमान प्रसाद पोद्दार स्मृति सेवा ट्रस्ट की ओर से दुर्गाकुंड स्थित अंध विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कुंती चरित्र प्रसंग का वर्णन कर रहे थे।

उन्होंने जीवन में विपत्ति को वरदान बताते हुए कहा कि कुंती ने भगवान से जीवन में दुख मांगा। उन्होंने रोते हुए श्रीकृष्ण से कहा कि अगर कुछ देना ही चाहते हो तो मुझे दुख दे दो। श्रीकृष्ण आश्चर्य में पड़ गए। उन्होंने कुंती से पूछा ऐसा क्यों। कुंती ने जवाब दिया जब जीवन में दुख रहता है तो तुम्हारा स्मरण रहता है। हर घड़ी तुम याद आते हो। तुम याद आओगे तो मैं तुम्हारी पूजा और प्रार्थना कर जीवन को धन्य करूंगी। प्रारंभ में व्यासपीठ का पूजन, आरती मनोज गर्ग व शिखा गर्ग ने किया। इस अवसर पर अखिलेश खेमका, नीरज दुबे, रवि कुमार, विजय कुमार मिश्रा उपस्थित थे।


प्रो. टी ओनिमा प्रदेश की पहली और देश की दूसरी ब्रांन्ज लेवल रेफरी बनीं
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कला संकाय शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रोफेसर टी ओनिमा रेड्डी ने ब्रांज लेवल रेफरी की परीक्षा पास कर ली है। अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स फेडरेशन की परीक्षा को पास कर वह देश की दूसरी और प्रदेश की पहली तकनीकी डेलिगेट बन गई हैं। इससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय लेवल की तकनीकी टीम की निगरानी में खिलाड़ी तैयार करने में मदद मिलेगी।

ओनिमा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय नियमों की जानकारी नहीं होने से खिलाड़ियों को नुकसान होता था। परीक्षा पास करने के लिए दो महीने तक रोज पांच घंटे पढ़ाई की। साथ ही दो सत्र में चार घंटे तक मैदान में अभ्यास भी किया। ओनिमा लंबे समय तक भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तकनीकी डेलिगेट्स में शामिल थीं। ओडिसा में ओलंपिक के लिए हुए क्वालिफाइंग मुकाबले में भी शामिल रहीं। बताया कि 2022 से लगातार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बतौर डेलिगेट का काम कर रही हैं।

16 की शाम और 17 की सुबह बंद रहेगी जलापूर्ति
मरम्मत कार्य के चलते 16 अक्तूबर की शाम और 17 की सुबह जलकल भेलूपुर से जलापूर्ति बंद रहेगी। जलकल के सचिव ओपी सिंह ने बताया कि जल निगम नगरीय की ओर से भेलूपुर पंपिंग स्टेशन पर लगे 1200 एमएम की वाॅल्व की मरम्मत की जाएगी। इससे जलापूर्ति बाधित रहेगी। आम जनता से अपील की गई है कि 16 की सुबह पानी का पर्याप्त भंडारण कर लें ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। 17 की शाम को जलापूर्ति बहाल हो जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button