खबर शहर , Mainpuri News: 138 गांवों को डेंगू का खतरा, लगेंगे जागरुकता शिविर; सफाई और जलभराव से निजात देने के निर्देश – INA
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में 138 गांव में डेंगू का खतरा दिखाई दे रहा है। इन गांव को डेंगू से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिला पंचायत राज अधिकारी को सूची भेजकर जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए हैं। दो सितंबर से 15 सितंबर तक यहां विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिले में डेंगू का खतरा मंडरा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट में जिले के 138 गांव डेंगू को लेकर संवेदनशील हैं। इन गांवों में बचाव कार्य भी से करने के लिए सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता ने डीपीआरओ को पत्र लिखकर संबंधित गांवों की सूची भेजी है।