खबर शहर , Mainpuri News: 138 गांवों को डेंगू का खतरा, लगेंगे जागरुकता शिविर; सफाई और जलभराव से निजात देने के निर्देश – INA

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में 138 गांव में डेंगू का खतरा दिखाई दे रहा है। इन गांव को डेंगू से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिला पंचायत राज अधिकारी को सूची भेजकर जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए हैं। दो सितंबर से 15 सितंबर तक यहां विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिले में डेंगू का खतरा मंडरा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट में जिले के 138 गांव डेंगू को लेकर संवेदनशील हैं। इन गांवों में बचाव कार्य भी से करने के लिए सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता ने डीपीआरओ को पत्र लिखकर संबंधित गांवों की सूची भेजी है। 


संबंधित गांवों में जलभराव आदि से निजात दिलाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही सफाई कर्मचारी की मदद से सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ ने नगर पंचायतों को भी पत्र लिखा है कि वे भी अपने क्षेत्र के चयनित गांवों में डेंगू से बचाव के लिए कार्य करें।


स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्रीय सीएचसी पर भेजी दवा

सीएमओ के निर्देश पर सहायक मलेरिया अधिकारी एसएन सिंह ने जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संबंधित गांवों में छिड़काव के लिए दवा भेजी है। ग्राम पंचायत के सहयोग से मच्छरों की रोकथाम के लिए गांवों में दवा का छिड़काव कराया जाएगा। सीएमओ ने आशा और एएनएम को भी बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।
 


सफाई के लिए चेयरमैन को लिखा पत्र

वहीं मैनपुरी शहर में स्वास्थ्य विभाग ने 25 वार्ड में डेंगू का खतरा मंडरा रहा है। सीएमओ ने चेयरमैन संगीता गुप्ता और ईओ बुद्धि प्रकाश को पत्र लिखकर संबंधित वार्ड विशेष सफाई कराने को कहा है। शहर के सबसे बड़े क्रिश्चियन मैदान में हुए जलभराव से शहर के बडे इलाके में डेंगू फैलने की आशंका व्यक्त की गई है। सीएमओ का पत्र पहुंचने के बाद सोमवार को यहां पानी निकासी का कार्य भी शुरू करा दिया गया।


जिले के 138 गांव और शहर के 25 वार्ड में डेंगू का खतरा देखते हुए संबंधित अधिकारियों को जागरूकता कार्यक्रम और बचाव कार्य कार्य कराने के लिए पत्र लिखा गया है। -डॉ. आरसी गुप्ता, सीएमओ


Credit By Amar Ujala

Back to top button