खबर शहर , Bareilly News: सेंट्रल जेल से फरार कैदी की पत्नी को एनकाउंटर का खतरा, कहा- मेरे पति को उठा ले गई पुलिस – INA

बरेली सेंट्रल जेल से फरार कैदी हरपाल के मामले में नया मोड़ आया है। हरपाल की पत्नी नगीना देवी ने पति को घर से उठाकर ले जाने का आरोप लगाकर एनकाउंटर का खतरा जताया है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तारी से इन्कार किया है।

नगीना देवी ने डीएम कार्यालय में पत्र देकर बताया कि उसका पति भागकर नकटिया में आ गया था, जहां वह लोग रहते हैं। नकटिया घास मंडी से रविवार को पुलिस और एसओजी उसके पति को पकड़कर ले गई। उसे डर है कि उसके पति का एनकाउंटर न कर दिया जाए। 

पत्नी ने दी यह दलील 

उसके मुताबिक पति का एक साथी कुछ दिन पहले पैरोल पर छूटा था, पति को भी जेल कर्मियों से बातचीत में ये लगा कि उसे पैरोल पर छोड़ा जा सकता है। बताया कि पति ने जेल कर्मियों को स्वास्थ्य खराब होने के बारे में बताया और फार्म पर काम करने के दौरान उनकी अनुमति लेकर घर आ गया। अब उसे पति के एनकाउंटर का खतरा है।


एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि फरार कैदी की तलाश में पुलिस व एसओजी को लगाया गया है। राज्यपाल के कार्यक्रम की वजह से एक दिन तलाश कुछ बाधित रही। अब उसकी तलाश तेजी से की जाएगी। उस पर इनाम भी घोषित किया है। उसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है, क्या आरोप लगाए जा रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं है। 

हत्या के मामले में हुई है उम्रकैद
फतेहगंज पूर्वी के खनी नवादा गांव निवासी हरपाल को पिछले साल जुलाई में हुई सजा के बाद इज्जतनगर स्थित सेंट्रल जेल में लाया गया था। उसे हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। जेल प्रशासन ने गुरुवार को कुछ कैदियों को जेल परिसर के बाहर बने कृषि फार्म पर काम करने भेजा था। जेल वार्डर उन्हें लेकर आए थे। शाम करीब पांच बजे ट्रैक्टर चालक के साथ जोताई में मदद कर रहा हरपाल अचानक कूदकर फरार हो गया था। 


एसएसपी ने घोषित किया है इनाम 
जिस दिन हरपाल फरार हुआ था, उसी दिन उसकी पत्नी, बेटी के साथ फतेहगंज पूर्वी स्थित गांव से उससे मिलने जेल आने वाली थी। रास्ते में देर होने की वजह से वह जेल की बजाय अपने मायके कैंट के नकटिया में रुक गई थी। वहीं हरपाल पर एसएसपी अनुराग आर्य ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस व एसओजी के साथ ही जेल कर्मियों की टीमें उसकी तलाश में लगी हैं। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button