खबर शहर , Snake Rescue: बारिश खत्म होने के बाद भी बाहर निकल रहे सांप, तीन घरों से किए गये रेस्क्यू – INA
मथुरा में बारिश का मौसम खत्म होने के बाद जमीन के अंदर से सांपों का निकला शुरू हो गया है। सोमवार को शहर में तीन स्थानों पर सांप निकले। इनको वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।
वन विभाग की टीम सदस्य श्रीगोपाल शर्मा ने बताया कि सोमवार को उन्हें सूचना मिली कि सौंख अड्डा स्थित एक बैटरी की दुकान में सांप है। सूचना पर मौके पर पहुंच गए। मौके पर उन्हें एक काला कोबरा दिखाई दिया। उन्होंने इसके पकड़कर एक डिब्बे में बंद किया। इसके बाद उन्हें वन विभाग की कालोनी में ही राजेंद्र के घर में सांप की सूचना मिली।
मौके पर जाकर देखा तो एक और सांप दिखा। इसे भी रेस्क्यू किया गया। तीसरा सांप उन्होंने सिंचाई विभाग की मैन रोड पर सड़क से पकड़ा। सांप को देखकर लोग इधर-उधर भाग रहे थे। यह सांप भी का था। तीनों सांपों को मथुरा ब्लॉक स्थित जमुना किनारे के जंगल में छोड़ा गया।