देश – क्या जल्द होगी अबू सलेम की रिहाई? 1993 मुंबई बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी #INA
Abu Salem: 12 मार्च, 1993 में मुंबई में हुई बम धमाके में करीब 250 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. इस धमाके में 700 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे. वहीं, अब बम धमाके का दोषी अबू सलेम ने एक याचिका दायर की है. अबू सलेम ने याचिका दायर कर अपनी रिहाई की तारीख पूछी है. यह याचिका सलेम ने स्पेशल टाडा कोर्ट के समक्ष दायर की है. मिली जानकारी के अनुसार, सलेम ने पिछले हफ्ते ही यह याचिका दायर की है. बता दें कि 1993 में मुंबई में सिलसिलेवार तरीके से बम धमाका हुआ था. इस धमाके का दोषी अबू सलेम था.
मुंबई बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी अबू सलेम
2005 में भारत ने पुर्तगाल से प्रत्यर्पित कर सलेम को लाया था. वहीं, 2017 में सलेम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. सलेम ने अपनी याचिका में दावा किया है कि जब उसे पुर्तगाल से प्रत्यर्पण कर लाया गया था तो भारत ने आश्वासन दिया था कि उसे 25 साल से ज्यादा समय तक जेल में नहीं रखा जाएगा.
अबू सलेम ने दायर की याचिका
जेल में सजा काटते हुए उसे 23 साल 7 महीने हो चुके हैं. तो अब वह यह जानना चाहता है कि उसे जेल से रिहाई कब मिलेगी? सलेम ने अपनी याचिका में यह भी कहा है कि उसने 20 जुलाई को नासिक सेंट्रल जेल के अधीक्षक को पत्र लिखा था और उससे अपने रिहाई की तारीख जानने की कोशिश की थी, लेकिन उसे जानकारी नहीं दी गई. बावजूद इसके उसे जानकारी नहीं दी गई तो उसने कोर्ट में याचिका दायर की है.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने करोड़ों बहनों की कर दी मौज, दीवाली पर फ्री मिलेगा LPG गैस सिलेंडर, बंटने लगी मिठाई
मुंबई के इतिहास का ‘वो’ काला दिन
12 मार्च, 1993 का दिन मुंबई के इतिहास में काले दिन के रूप में दर्ज किया गया है. इस दिन सबसे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग की बेसमेंट में खड़ी एक कार में सबसे पहले ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट में 50 लोगों की जान चली गई. उसके बाद 3.40 बजे तक मुंबई में कुल 13 ब्लास्ट हुए और इससे पूरा शहर कांप उठा. इस धमाके में एक्टर संजय दत्त का नाम भी सामने आया था. उस समय संजय दत्त किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.
संजय दत्त का भी नाम जुड़ा
जैसे ही संजय दत्त का नाम सामने आया, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस समय पुलिस पूछताछ में संजय दत्त ने बताया कि एके-56 है. जिसके बाद एक्टर पर टाडा एक्ट लगाकर उन्हें जेल भेज दिया गया. 2006 में संजय दत्त को एके-56 रखने के आरोप में दोषी पाया गया और उन्हें 2006 में 5 साल की सजा सुनाई गई.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.