यूपी – सद्भावना पुलाव: अमर उजाला की अनूठी पहल… आपका एक मुट्ठी चावल शहर को देगा सद्भाव और सौहार्द का संदेश – INA

बरेली में अमर उजाला दिवाली कार्निवाल से पहले शहर में सद्भावना का संदेश देने के लिए सद्भावना पुलाव सहभोज होगा। मुहिम की सफलता के लिए बुधवार को अमर उजाला कार्यालय में आयोजित संवाद के दौरान स्कूलों के संचालक, प्रधानाचार्य और शिक्षाविदों ने सुझाव दिए।

अमर उजाला के तीन दिवसीय दिवाली कार्निवल का आगाज 26 अक्तूबर से होगा। इसकी शुरुआत सद्भावना पुलाव तैयार कर होगी। इसके लिए जल्द ही शहर में सद्भावना रथ निकलेगा। इसके माध्यम से चावल एकत्रित किए जाएंगे। रथ स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थलों, फैक्टरियों सहित शहर के प्रत्येक वार्ड तक जाएगा। 

अपील है कि आपके क्षेत्र में जब रथ पहुंचे तो सौहार्द की कामना के साथ एक मुट्ठी चावल दान कर मुहिम को सफल बनाने में सहयोग करें। शहरभर से मिले चावल से सद्भावना पुलाव तैयार होगा, जो शहर के प्रमुख स्थानों पर वितरित किया जाएगा।

स्कूलों के संचालकों और प्रधानाचार्यों ने सुझाव दिया कि आयोजन प्रकृति संरक्षण का संदेश देने वाला हो। लिहाजा, सद्भावना पुलाव के लिए चावल को पॉलीथिन की थैलियों में न दें। पुलाव का वितरण भी प्लास्टिक, थर्माकोल की थैलियों में नहीं करने का निर्णय लिया गया।


जितना खाना हो, उतना ही थाली में लें पुलाव
शिक्षाविदों का कहना था कि सौहार्द के प्रतीक सद्भावना पुलाव की तनिक भी बर्बादी न हो, इसलिए थाली में उतना ही लें, जितना खा सकें। जहां पुलाव वितरण होगा, वहां सफाई की व्यवस्था रहेगी। 

आयोजन के सहयोगी स्कूलों के विद्यार्थियों से प्राप्त चावल से बना पुलाव वितरण के दिन संबंधित स्कूलों को पहुंचाया जाएगा, ताकि विद्यार्थी भी सौहार्द का स्वाद चख सकें। इसके लिए स्कूलों में भी आयोजन होंगे।


ये रहे मौजूद
बीबीएल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राघव अग्रवाल, माधव अग्रवाल, जीआरएम स्कूल के डायरेक्टर राजेश जौली, सेक्रेड हार्ट्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर निर्भय बेनीवाल, सोबती पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. गुरदीप सिंह, डीपीएस के प्रधानाचार्य वेद कुमार मिश्रा, बेदी इंटरनेशनल स्कूल के को-डायरेक्टर विशाल कर्मचंदानी, विद्या वर्ल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. योहान कुंवर, मदर्स पब्लिक स्कूल के
डायरेक्टर डॉ. राजेश यादव, बीएल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर योगेश गुप्ता, बिशप कोनराड के प्रधानाचार्य रेवरेन्ह एफआर वेनसास, पद्मावती एकेडमी के डायरेक्टर पारुष अरोरा, जय नारायण पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर कुंदन सिंह, जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेद्के प्रधानाचार्य डॉ. जीएस चौहान, मानस स्थली के कोऑर्डिनेटर सौरभ अग्रवाल, अनिल त्रिपाठी, जीडी गोयनका के चेयरमैन
अंशु गौतम मौजूद रहे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button