यूपी – UP By Election: ढाई साल में दूसरी बार MLA चुनेंगे यहां के वोटर… लोकसभा चुनाव की तुलना में इतने कम हुए मतदाता – INA
मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता करीब ढाई साल में दूसरी बार अपना विधायक चुनेंगे। उपचुनाव में 13 नवंबर को कुंदरकी के 3.83 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें युवा मतदाताओं की संख्या दस हजार से अधिक है।
जियाउरर्हमान बर्क के सांसद बनने के बाद खाली हुई कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। 13 नवंबर को मतदान होगा। जबकि मतों की गणना 23 नवंबर को होगी।
इससे पहले वर्ष 2022 में 14 फरवरी को यहां मतदान हुआ था। प्रशासन ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र की आबादी 6.59 लाख है। इसमें पुरुषों की संख्या 348800 है। जबकि महिलाएं 310294 है।
अभी तक जांच के बाद उपचुनाव में 383488 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इनमें 207990 पुरुष और 175485 महिला मतदाता शामिल हैं। कुंदरकी में 18 से 19 वर्ष के 10562 युवा मतदाता हैं।