खबर शहर , UP News: नंदगांव के 'विनोद' ने तराशी है सुप्रीम कोर्ट में लगी न्याय की देवी की मूर्ति, जानें पूरी कहानी – INA
हाल ही में देश की सर्वोच्च न्यायालय में ऐतिहासिक बदलाव किया गया है। यहां लगी न्याय की देवी की मूर्ति सीजेआई के आदेश पर बदली गई है। अब एक नई मूर्ति स्थापित की गई है। पहले की और नई मूर्ति में यह अंतर है कि पहले की मूर्ति में काली पट्टी बंधी थी, अब जो मूर्ति स्थापित की गई है, उसकी आंखों में काली पट्टी नहीं बंधी है।
सुप्रीम कोर्ट में स्थापित नई मूर्ति को प्रोफेसर विनोद गोस्वामी और उनकी टीम ने तरासा है। प्रो. विनोद मथुरा जिले के नंदगांव के रहने वाले हैं। यह मूर्ति उन्होंने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ के निर्देश पर तरासा है। मूर्ति में न्याय की देवी को साड़ी पहनाई गई है। उनकी आंखों से काली पट्टी भी हटा दी गई है।