यूपी- UP में एनकाउंटर नहीं, हत्या हो रही बहराइच हिंसा मामले पर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा – INA

बहराइच हिंसा के मामले में यूपी पुलिस से मुठभेड़ में आरोपी सरफराज और मोहम्मद तालीम के घायल होने की घटना पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि ये घटनाएं सरकार की नाकामी हैं. सरकार नाकामी छुपाने के लिए एनकाउंटर कर रही है. यदि एनकाउंटर से कानून-व्यवस्था बेहतर होता तो उत्तर प्रदेश में सबसे बेहतरीन लॉ एंड आर्डर होता.

उन्होंने कहा कि एनकाउंटर करना और नफरत को बढ़ावा देना, यह सरकार को नया तरीका मिल गया है. यह अपने सभी नाकामी को छुपा रहे हैं. बैलेंस करने के लिए क्षत्रिय को भी मार दिया गया. सरकार अपनी नाकामी छुपा रही है और ऐसे एनकाउंटर करवा रही है.

सपा प्रमुख ने बहराइच की घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जो घटना हुआ, दुखद हुआ. ऐसी घटना समाज में न हों. अगर किसी की जान गयी है तो उसका दोषी कौन होगा? जब जांच होगी तो बहुत से पुलिस जेल जाएंगे.

अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि गुरुवार को बहराइच हिंसा के आरोपी सरफराज और मोहम्मद तालीम नेपाल भागने की कोशिश कर रहे हैं. उस दौरान मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से वे घायल हो गया है. बहराइच हिंसा के मामले में एनकाउंट की घटना के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है और अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है.

वहीं, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर का चुनाव वे लोग हार रहे हैं. इस कारण सभी बीएलओ हटा दिए हैं. इंटरनल सर्वे में वो लोग हार रहे थे, इसलिए उन्होंने चुनाव टाल दिया है.

शुक्रवार को महाराष्ट्र जा रहे हैं अखिलेश

महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मैं शुक्रवार को महाराष्ट्र जा रहा हूं. हमारी कोशिश होगी कि इंडिया गठबंधन के साथ लड़े. हमने सीटें मांगी हैं, हमें उम्मीद है कि हमारे दो विधायक थे, इस बार ज्यादा सीटें मिलेंगी और पूरी मजबूती के साथ इंडिया गठबंधन के साथ खड़े होंगे. उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द सब तय हो जाएगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ सीटों के समझौते को लेकर घमासान मचा हुआ है. अखिलेश यादव ने आशा जताई कि जल्द ही इसका समाधान निकल आएगा.


Source link

Back to top button