खबर शहर , मिशन शक्ति: एक दिन के लिए डीएम बनीं आकांक्षा, सुनी लोगों की फरियाद; BSA बनकर वैष्णवी ने निभाई खास जिम्मेदारी – INA
भदोही जिले में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को मिशन शक्ति के फेज-5 के तहत अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हाईस्कूल की टॉपर आकांक्षा एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनीं। इस दौरान पीड़ित महिलाओं और फरियादियों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को निस्तारण का निर्देश दिया। इसी तरह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा वैष्णवी वर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी बनकर विभागीय कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिया।
जिलाधिकारी विशाल सिंह के मार्गदर्शन में हाईस्कूल में प्रदेश में 10वीं रैंक और जिले की टापर बयांव निवासी आकांक्षा पांडेय को एक दिन के लिए सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया। जिलाधिकारी समेत अन्य अफसरों ने सांकेतिक डीएम को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। आकांक्षा कई फरियादियों के पत्रक देखें।
आईएएस बनना चाहती है आकांक्षा