खबर शहर , फर्जी डिग्री मामला: जाफरी सहित छह लोगों ने बर्बाद किया 379 छात्रों का भविष्य, तीन आरोपी और भेजे गए जेल – INA

बरेली में 379 छात्रों को बी फार्मा फर्जी डिग्री बांटकर पौने चार करोड़ रुपये ठगी करने के मामले में सीबीगंज स्थित खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी व उसके गिरोह पर शिकंजा कस गया है। एसआईटी ने अपनी जांच में जाफरी पिता-पुत्र और विजय शर्मा के साथ ही प्राचार्य रहे विश्वनाथ शर्मा और दो लिपिकों जाकिर अली व तारिक अल्वी को दोषी माना है। इनमें से जाफरी पिता-पुत्र और विजय शर्मा पहले से जेल में हैं। अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले की जांच के लिए एसपी सिटी मानुष पारीक के अधीन एसआईटी गठित की थी। अब एसआईटी ने जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंप दी है। साथ ही खुसरो कॉलेज की मेडिकल ब्रांच के प्राचार्य रहे स्लीपर रोड सीबीगंज निवासी विश्वनाथ शर्मा और जाफरी परिवार के करीबी लिपिक अभयपुर केशोपुर भोजीपुरा निवासी जाकिर अली व बाबरनगर मीरगंज निवासी तारिक अल्वी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया।

Video: पुलिस के सामने बार बालाओं ने लगाए ऐसे ठुमके… भांजनी पड़ी लाठियां; देखें वायरल वीडियो

जांच रिपोर्ट के मुताबिक विश्वनाथ शर्मा, जाकिर और तारिक अपने कमीशन के लिए झूठ बोलकर छात्र-छात्राओं का कॉलेज में एडमिशन कराते थे। उनसे मोटी फीस वसूलकर अपना कमीशन काटकर रख लेते थे। एसआईटी ने तीनों के खिलाफ सबूत मिलने पर उनको दोषी करार दिया है।


खुसरो अस्पताल की आयुष्मान योजना से संबद्धता समाप्त
मिनी बाइपास स्थित खुसरो अस्पताल की आयुष्मान योजना से संबद्धता बृहस्पतिवार को आयुष्मान योजना के मुख्यालय की ओर से खारिज कर दी। साथ ही, सूचना सीएमओ को भेजी है। बता दें कि खुसरो अस्पताल का  फर्जी दस्तावेजों के जरिए शेर अली जाफरी ने स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण कराया था। जो जांच के बाद फर्जी मिलने की पुष्टि पर पूर्व में निरस्त हो चुका है। ब्यूरो

एसपी सिटी (एसआईटी प्रभारी) मानुष पारीक ने बताया कि एसआईटी ने जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी है। सीबीगंज पुलिस संबंधित मुकदमों में अब आरोपपत्र दाखिल करेगी। आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर संपत्ति जब्त की जाएगी। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button