सोनभद्र में विशाल भंडारा के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया भगवान श्री कृष्ण की छ्ठ्ठी।

दुद्धी सोनभद्र। विंढमगंज थाना से लगे झारखंड राज्य बॉर्डर से गुजरती सातवाहिनी नदी तट पर स्थित हनुमान मंदिर पर रविवार की रात्रि भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव उपरांत छठ्ठे दिन छठ्ठी का कार्यक्रम बड़ी हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जिसमे विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया ।

बता दें कि इस छठ्ठी कार्यक्रम का आयोजन विगत कई वर्षों से प्रतिवर्ष बड़ी धूम धाम से मनता हुआ आ रहा है , जिसमें हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में पूरे विधिविधान के साथ भगवान श्री कृष्ण की छठ्ठी कार्यक्रम में रस्म को निभाया जाता है। जिसमे महाप्रसाद भंडारे का भी आयोजन हनुमान मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित आनंद कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया। जो हनुमान मंदिर स्थित लड्डू गोपाल स्वरूप श्री कृष्ण की प्रतिमा की स्तुति कर महिलाओं ने सोहर गाया

तो वहीं भगवान श्री कृष्ण की भजन कीर्तन में लीन सैकड़ों पुरुष श्रद्धालु नजर आए । पुजारी पंडित आनंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस हनुमान मंदिर में प्रत्येक वर्ष भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के साथ भगवान श्री कृष्ण की छठ्ठी कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता रहा है जो धूमधाम व श्रद्धा भक्ति भाव से होता है और महाप्रसाद भव्य भंडारा के साथ कार्यक्रम को सम्मापन किया जाता है।। कार्यक्रम के प्रमुख पुजारी पंडित आनंद कुमार द्विवेदी के अलावा हजारों श्रद्धालु मंदिर परिसर में उपस्थित रहे।

Back to top button