खबर शहर , Kundarki By Election: नामांकन प्रकिया शुरू… कलक्ट्रेट परिसर में कड़ी सुरक्षा, 13 नवंबर को होगा मतदान – INA

मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन शुक्रवार से शुरू हो रहे हैं। सुबह 11 बजे से तीन बजे तक लोग नामांकन कर सकते हैं। इसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। कलक्ट्रेट में बैरिकेडिंग करने के साथ ही त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

इस दौरान सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी के लिए व्यवस्था की गई है। 13 नवंबर को मतदान होगा। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि नामांकन स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिस कक्ष में नामांकन होगा उसे अन्य परिसर से अलग किया गया है।

कलक्ट्रेट परिसर व आसपास के इलाके को अलग रखा गया है। प्रत्येक कार्डन में एक-एक सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। कमिश्नर कार्यालय चौराहा, राजमहल होटल और आंबेडकर पार्क के पास बैरियर लगाए गए हैं।

इसके अलावा पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूप में भी बनाया गया है। जहां पुलिसकर्मी आने जाने वालों पर नजर बनाए रखेंगे। नामांकन के दौरान कलक्ट्रेट में तीन सीओ, 25 दरोगा समेत 200 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। इनके अलावा पीएसी जवान भी तैनात किए गए हैं।

कुंदरकी विधानसभा सामान्य सीट घोषित की गई है। नामांकन के लिए 10 हजार रुपये की जमानत राशि निर्धारित की गई है। एससी-एसटी के लिए जमानत राशि पांच हजार रुपये है। नामांकन स्थल से सौ मीटर की परिधि में कोई वाहन नहीं खड़ा करेगा। आदर्श चुनाव आचार संहिता पूरे जिले में प्रभारी मानी जाएगी। 28 अक्तूबर को नामांकनपत्रों की जांच होगी।

30 अक्तूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मंडी समिति में मतगणना होगी। डीएम अनुज सिंह ने तहसीलदार न्यायिक बिलारी, खंड विकास अधिकारी कुंदरकी, खंड शिक्षा अधिकारी मूंढापांडे और खंड शिक्षा अधिकारी कुंदरकी को सहायक रिटर्निंग अफसर नियुक्त किया है।

कुंदरकी विधानसभा के 225 मतदान केंद्रों 436 बूथों पर कुल 383488 मतदाता वोट डालेंगे। निर्वाचन की अधिसूचना 18 अक्तूबर को जारी की जाएगी।

ऑनलाइन नामांकन भरने की सुविधा

चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए रिटर्निंग अफसर के समक्ष ऑफलाइन नामांकन व्यवस्था के अतिरिक्त नामांकन की ऑनलाइन व्यवस्था भी की है। ऑनलाइन नामांकन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सुविधा पोर्टल विकसित किया गया है।

इस पोर्टल के माध्यम से प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन पत्र एवं प्रारूप-26 में शपथपत्र भरकर अपलोड कर सकते हैं। उसका प्रिंट आरओ को देना होगा।

चुनाव के बार में राजनीतिक दलों को दी जानकारी

कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद डीएम ने राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग के निर्देशों के बारे में जानकारी दी। साथ ही आयोग के निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने 29-कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए गए तिथिवार कार्यक्रम से अवगत कराया।

नामांकन से लेकर चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि विधानसभा में कितने मतदान केंद्र है। आयोग ने प्रत्याशियों को कितनी सुविधाएं दी है। प्रत्याशी अपने खर्च का ब्यौरा रजिस्टर पर दर्ज कराएंगे।

डीएम ने कहा कि सभी राजनीतिक दल आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करेंगे।इस दौरान एडीएम प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुलाब चंद्र और एसीएम प्रथम संत दास पवार भी मौजूद रहे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button