यूपी – खैर उपचुनाव : पहले दिन किसी ने नहीं भरा पर्चा, दो लोगों ने खरीदा एक-एक नामांकन पत्र – INA
अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हो गई। खैर तहसील परिसर में नामांकन की व्यवस्था की गई है। पहले दिन किसी ने भी पर्चा नहीं भरा है, केवल दो लोगों ने एक-एक नामांकन पत्र खरीदा है।
पहले दिन इन्होंने खरीदा नामांकन पत्र
अभय कुमार उर्फ बंटी के लिए अरविंद पाठक व नितिन कुमार चौधरी ने एक -एक सैट नामांकन पत्र खरीदा।
यह है चुनाव कार्यक्रम
- 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी
- 25 अक्तूबर तक नामांन
- 28 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच
- 30 अक्तूबर तक नाम वापसी, दोपहर बाद चुनाव चिन्ह आवंटन
- 12 नवंबर को पोलिंग पार्टियां रवाना
- 13 नवंबर को मतदान
- 23 नवंबर को मतगणना
अब होंगे प्रत्याशी घोषित
अभी तक भाजपा, कांग्रेस, बसपा, सपा समेत किसी भी प्रमुख पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। अधिसूचना जारी होने के बाद प्रत्याशियों की घोषणा होगी। खैर से विधायक रहे अनूप प्रधान के हाथरस से सांसद बन जाने के बाद इस सीट से त्यागपत्र दे दिया था। जिसके बाद से यह सीट रिक्त चल रही थी।