खबर शहर , UP News: जिस छात्र की तलाश में भटक रहे थे घरवाले, सीएम योगी से लगाई गुहार…वो बालगृह में मिला – INA
पीलीभीत से 14 अक्तूबर को लापता छात्र की बरामदगी के लिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के गोरखपुर आवास तक प्रदर्शन किया। उस बच्चे को करीब 4 दिन बाद जीआरपी आगरा की मुस्कान टीम ने खोज निकाला। उसे पीलीभीत की थाना माधौटांडा पुलिस को सौंप दिया गया।
पीलीभीत के गांव बोदीभूड़ गांव का 15 साल का शिवम दिल्ली के पहाड़गंज स्टेशन पर मिला था, जिसे बालगृह में भिजवा दिया। वहीं बालक के परिजन को पड़ोसियों पर अपहरण का शक था। वह बालक को गांव के बाहर तक छोड़ने गए थे। परिजन ने बच्चे के अपहरण का मुकदमा थाना माधौटांडा में दर्ज कराया। पड़ोसी पर शक जताया। इसके बाद ग्रामीणों ने गोरखपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर भी बच्चे की बरामदगी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
उधर, वहां की पुलिस भी बच्चे की बरामदगी के प्रयास में लगी थी। इसी बीच मुस्कान की टीम ने पहाड़गंज बालगृह में आए पीलीभीत के आठवीं कक्षा के छात्र से पूछताछ की तो उसने अपने गांव और माता-पिता का नाम बताया। उसने बताया कि घरवालों ने उसका प्रवेश हिंदी माध्यम स्कूल से निकालकर अंग्रेजी माध्यम स्कूल में करा दिया। पढ़ाई के दबाव के चलते वह घर से कुछ सामान लेकर दिल्ली भाग आया।
जीआरपी की टीम ने छात्र के गांव का पता लगाकर परिजन से संपर्क किया। वीडियो कॉल से बच्चे की बातचीत करवाई गई। बच्चे ने बताया कि जिस पड़ोसी पर शक कर रहे हैं, उसने मदद की थी। इसके बाद वहां की पुलिस से संपर्क किया गया। बच्चे को पुलिस की मौजदूगी में उसके परिजन से सुपुर्द कर दिया गया।