खबर शहर , UP: फैक्टरी के बाहर हो रही थी पत्थर की घिसाई, धूल उड़ते देख पहुंची निगम की टीम; लगाया पांच लाख जुर्माना – INA

आगरा के शास्त्रीपुरम में सड़क और फुटपाथ पर पत्थरों की घिसाई से उड़ रही धूल पर नगर निगम ने फैक्टरी संचालक पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। संचालक को पत्थरों को अंदर रखने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है।

सर्दी की आहट और तापमान में गिरावट के साथ ही शहर में हवा की सेहत बिगड़ने लगी है। एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ रहा है, लेकिन कचरा जलाने, धूल उड़ने के मामले रुक नहीं रहे। शास्त्रीपुरम में शुक्रवार को स्टोनमैन क्राफ्ट कंपनी के कर्मचारी सड़क और फुटपाथ पर पत्थरों की घिसाई करते पाए गए। घिसाई के दौरान भारी धूल उड़ रही थी, जिसकी शिकायत नगर निगम से की गई थी।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा के नेतृत्व में सेनेटरी इंस्पेक्टर संजीव यादव और मनोज पाल ने प्रवर्तन दल के साथ छापा मारा। सड़क पर चारों ओर पत्थर फैले हुए थे। इस पर सेनेटरी इंस्पेक्टर संजीव यादव ने फैक्टरी मैनेजर को 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का नेटिस थमाया और पत्थरों को तीन दिन में सड़क से हटाने की चेतावनी दी। इसके बाद प्रवर्तन दल ने भावना टावर के पास होली पब्लिक स्कूल के सामने से ठेलें हटवाईं।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button