यूपी – Moradabad: दुकान से चिप्स लाकर क्लास में खा रहा था छात्र, डीएम ने एबीएसए-प्रधानाचार्य समेत तीन का वेतन रोका – INA
मुरादाबाद के डीएम अनुज सिंह के निरीक्षण के दौरान कंपोजिट विद्यालय मझोला के बच्चों ने मिड-डे मीन न मिलने के कारण घर से टिफिन लाने की शिकायत की थी। वहीं एक बच्चा दुकान से चिप्स लाकर अधिकारियों के सामने खाते हुए दिखाई दिया था। डीएम ने इस मामले में एबीएसए, प्रधानाचार्य और डीसी मिड-डे मील का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
साथ ही एडी बेसिक को जांच साैंपी है। डीएम अनुज सिंह ने सीडीओ सुमित यादव के साथ मझोला स्थित कंपोजिट जूनियर हाईस्कूल में बुधवार को निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने सातवीं कक्षा के बच्चों को अंग्रेजी की किताब पढ़ने के लिए कहा। तीन बच्चों के अलावा अन्य बच्चे अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ सके।
स्कूल के बच्चों ने बताया कि मिल-डे मील या तो खराब मिलता है या नहीं मिलता है। इसके कारण घर से टिफिन लाना पड़ता है। डीएम ने इस बारे में डीएम ने प्रधानाचार्य और अध्यापकों से पूछताछ की थी, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला था।
बाढ़ से नुकसान के लिए 39 साै किसानों को दिया मुआवजा
मूंढापांडे में बाढ़ से हुए नुकसान के लिए जिला प्रशासन ने 3900 किसानों को मुआवजा दिया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व का कहना है कि फसलों की क्षति के एवज में 1.17 करोड़ की धनराशि मिली है। जिले में सितंबर में अधिक वर्षा के कारण मूंढापांडे क्षेत्र में बाढ़ आ गई थी। पानी से फसलों को काफी क्षति पहुंची थी। इस मामले में डीएम के निर्देश पर कृषि विभाग और राजस्व के अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र का सर्वे कर रिपोर्ट दी थी।