खबर शहर , UP: चोरी की गाड़ियों से लूटपाट करने वाला बदमाश गिरफ्तार, तीन दिन पहले बैंककर्मी युवती से की थी लूट – INA
आगरा के ताजगंज स्थित प्रतीक एंक्लेव में बैंककर्मी युवती से मोबाइल लूटने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह साथी के साथ बाइक चोरी करता है। फिर चोरी की गाड़ियों से चेन, पर्स, मोबाइल लूटता है। उसके पास चोरी की छह गाड़ियां भी मिली हैं। पुलिस उसके साथी की तलाश कर रही है।
एसीपी अरीब अहमद ने बताया कि 15 अक्तूबर को ताजगंज क्षेत्र की गेट बंद काॅलोनी प्रतीक एंक्लेव में बैंककर्मी दिव्या यादव के साथ लूट हुई थी। साहसी दिव्या बदमाश से भिड़ गई थीं लेकिन वह भाग निकला था। पुलिस सीसीटीवी कैमरों व पूछताछ की मदद से नगला मेवाती के पास स्थित कांशीराम आवास पहुंची। एक लुटेरे की पहचान फरदीन के रूप में हुई। पता चला कि फरदीन का पिता भी चोरी में वांछित है।
फरदीन पर 6 से अधिक मुकदमे हैं। पहले भी जेल जा चुका है। वह मूलत: धनौली, मलपुरा का निवासी है। शहीद नगर निवासी रिजवान उसका दोस्त है। दोनों चोरी और लूट करते हैं। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त स्कूटी और 5 बाइकें बरामद कीं। सभी चोरी की हैं। लूट का मोबाइल भी आरोपी के पास मिला। आरोपी ने 24 सितंबर को लूट की दो वारदात की थी। एक महिला से पर्स और दूसरी से चेन लूटी थी। लूट में प्रयुक्त स्कूटी ताजनगरी से चुराई थी।