यूपी – ओमप्रकाश राजभर बोले: मुर्गा खाकर जिन्हें वोट देते हैं, वही आपको ही मुर्गा बनाते हैं – INA
बुंदेलखंड के अलग राज्य की मांग सभी विधायकों को सदन में करनी चाहिए। वह भी चाहते हैं कि प्रदेश को चार हिस्सों में बांटा जाए। यह बात सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण ओमप्रकाश राजभर ने श्रीबाराहीं देवी मेला ग्राउंड में आयोजित जनसभा में कही। नगर के श्रीबाराहीं देवी मेला ग्राउंड में आयोजित शोषित वंचित समाज जोड़ो अभियान के तहत आयोजित जनसभा में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जनपद के विधायकों ने कभी सदन में निर्बलों की बात नहीं उठाई।
जिनकी आप तकदीर लिखते हैं, वही नेता बनने के बाद आपको भूल जाते हैं। जिनको मुर्गा खाकर वोट दिया जाता है, वही विधायक बनने के बाद आपको मुर्गा बनाकर घुमाते हैं। विधायक को विधायक निधि से निर्धन व गरीबों को इलाज कराने के लिए 25 लाख रुपये मिलते हैं। इसके बाद भी विधायक गरीब को पांच हजार इलाज के लिए नहीं देते हैं। बताया कि वह गरीबों के इलाज के लिए 92 करोड़ रुपये दे चुके हैं। फिर भी किसी को जरूरत है तो वह आय प्रमाण, आधार कार्ड व सरकारी अस्पताल का इस्टीमेट दे दे, उसे सहायता उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने नई योजना की घोषणा कर कहा कि पांच सदस्यीय टीम प्रत्येक गांव में 25 लोगों को चयनित करेगी। चयनित होने के बाद उसे आवास समेत आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। यह योजना अगले छह माह में लागू हो जाएगी।