खबर शहर , Agra News: तीन अधिकारियों से सीडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण – INA
मैनपुरी। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान की अंतर विभागीय बैठक में समीक्षा की। बैठक से अनुपस्थित अधिशासी अभियंता सिंचाई, जिला उद्यान अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम जरूरी है। संबंधित अधिकारी समन्वय स्थापित कर बचाव की दिशा में कार्य करें। अक्तूबर का महीना बेहद संवेदनशील है। प्रभावी कार्ययोजना बनाकर शहरी क्षेत्र से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। उथले हैंडपंपों पर लाल निशान लगाया जाए। नियमित रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग की जाए। बीते साल जिन क्षेत्रों में डेंगू, मलेरिया के मरीज मिले हैं। उन स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए।
उन्होंने कहा कि एक अक्तूबर से प्रारंभ हो रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं 11 अक्तूबर से संचालित दस्तक अभियान के लिए संबंधित अधिकारी 27 सितंबर तक माइक्रोप्लान मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में भेज दें। विद्यालय परिसर, विद्यालय के आसपास साफ सफाई रहे। जलभराव के स्थानों से जल निकासी कराएं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, जिला कृषि अधिकारी सूर्यप्रताप, जिला पंचायत राज अधिकारी यतेंद्र कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता, बाल विकास परियोजना अधिकारी हरीओम बाजपेयी, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. मदनलाल, सहायक जिला मलेरिया अधिकारी एसएनसिंह, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी रविंद्र गौर मौजूद रहे।