यूपी- UP: मेरठ में दबंगों ने मकान गिराया…सदमे में युवक की मौत, घरवालों ने डीएम ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन – INA
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रोहटा थाना क्षेत्र के बाड़म गांव में एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने जिलाअधिकारी कार्यालय पर शव को रख कर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि गांव के प्रधान की मिलीभगत से दबंगों ने उनका पुश्तैनी मकान गिरा दिया, जिसके सदमे में युवक को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. परिजन मृतक का शव लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग की.
घटना शनिवार की है, जब मृतक के परिजन और गांव के लोग चारपाई पर शव लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. परिजन युवक का शव उस समय जिलाधिकारी कार्यालय लेकर पहुंचे, जिस समय जिलाधिकारी समाधान दिवस में जनता की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए मवाना तहसील में थे. उसी समय प्रदर्शनकारी शव के साथ जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर जमा हो गए और नारेबाजी कर शव को कार्यालय के बाहर रख दिया.
हार्ट अटैक से युवक की मौत
परिजनों का आरोप था कि दबंगों ने प्रधान की मदद से मृतक संजीव का पुश्तैनी मकान यह कहकर गिरा दिया कि वह मंदिर की जमीन पर बना था, जबकि वह मकान उनके पूर्वजों का था और वह पिछले कई सालों से उसमें रह रहे थे. परिजनों का कहना है कि मकान तोड़े जाने के सदमे में संजीव को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. शव लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि अब उनका मकान भी नहीं रहा, तो वे शव को लेकर कहां जाएं.
शव लेकर DM ऑफिस पहुंचे परिजन
पीड़ित परिवार ने थाने में भी न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की. इसी वजह से वे जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे थे. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
SSP ने रोहटा थाने के SO को किया लाइन हाजिर
प्रशासन ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को वहां से हटा दिया. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिसकी मृत्यु हुई है वो वहां पर रहता भी नहीं था. SDM कमलेंद्र किशोर कंडारकर ने बताया कि तहरीर दी गई है. जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके. मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP विपिन ताड़ा ने थाना रोहटा के SO को लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद परिजन शव लेकर चले गए.
Source link