खबर शहर , Mainpuri News: नहीं थम रहा बुखार का कहर, युवती की मौत; गंभीर हालत में 17 मरीज किए गए भर्ती… पांच रेफर – INA

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुखार के मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। बुखार से पीड़ित मरीजों की लगातार मौत हो रही है। शनिवार की रात जिला अस्पताल में भर्ती बुखार से पीड़ित एक युवती की मौत हो गई। पांच मरीजों को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया है।

रविवार को सुबह से ही महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ रही। इमरजेंसी में 17 मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। इमरजेंसी की ओपीडी में 78 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। इनमें बुखार के मरीजों की संख्या अधिक रही। 

कस्बा बेवर के मोहल्ला शिवनगर निवासी पूजा (25) पुत्री अशोक कुमार को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन पहले उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार कराते रहे। शनिवार को परिजन ने गंभीर हालत में पूजा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पूजा को बुखार के साथ उल्टियां हो रही थीं। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान शनिवार की देर रात पूजा की मौत हो गई।

महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल से रविवार को पांच मरीजों को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया। इन मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। सीएमएस डॉ. मदनलाल ने बताया कि पूजा को हर संभव उपचार दिया गया लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका।


Credit By Amar Ujala

Back to top button