खबर शहर , Kanpur: बिनगवां में 10 साल की बच्ची की मौत, बुखार से जान जाने का शक – INA
नौबस्ता के बिनगवां गांव की मलिन बस्ती में 10 साल की बच्ची सृष्टि की गुरुवार को मौत हो गई। पिता ऋषि कुमार के मुताबिक बुधवार को उसे तेज बुखार आया था। इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में गंदगी की भरमार है। इससे कई और लोग भी बीमार हैं।
इलाकाई लोगों ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व पर सृष्टि मोहल्ले के मंदिर में राधा बनी थी और उसने नृत्य भी किया था। मां रेखा ने बताया कि सृष्टि के भाई कृष्ण की भी तबीयत ठीक नहीं है। इसके अलावा रौनक (12), आरोही (2), रामगोपाल (32), भगवानदीन (56) आदि बीमार हैं। लोगों का कहना है कि नाले व नालियों की सफाई नहीं होती है और न ही दवा का छिड़काव होता है। सीएमओ डॉक्टर आलोक रंजन का कहना है कि मामला जानकारी में आया है। शुक्रवार को टीम भेजकर दवाओं का वितरण कराया जाएगा। वहीं, वार्ड-87 के पार्षद सतीश यादव का कहना है कि क्षेत्र में कच्चा नाला सबसे बड़ी समस्या है। इसके समाधान का प्रयास जारी है।