यूपी – UP News: ढोल नगाड़ों के साथ पहुंची पुलिस, जिला बदर आरोपी को गांव के बाहर खदेड़ा; दी ये हिदायत – INA

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रविवार को ढोल नगाडे़ के साथ जानलेवा हमला के मामले में आरोपी को छह माह के लिए जिला बदर किया गया। कार्रवाई के दौरान सीओ करहल संतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी और पुलिस बल मौजूद रहा। कार्रवाई को देखने के लिए गांव में महिलाओं बच्चों की भीड़ एकत्र रही। जिला बदर को हिदायत दी गई तय समय तक जनपद की सीमा में नजर न आए।

मामला करहल थाना क्षेत्र के गांव नगला मनू का है। सीओ करहल ने बताया कि गांव निवासी अजय सिंह के खिलाफ जानलेवा हमला आदि धाराओं तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की जा चुकी है। 

जिलाधिकारी अंजनी कुमार की ओर से आरोपी को जिला बदर किए जाने के लिए आदेश दिए गए थे। आदेश के अनुपालन में रविवार को गांव पहुंच कर आरोपी को छह माह के लिए तड़ीपार किया गया। आरोपी को गांव से ढोल नगाडे़ के साथ जिला बदर करते हुए जनपद की सीमा से बाहर भेजा गया। 

सीओ ने बताया कि चेतावनी दी गई है कि यदि छह माह तक वह जनपद की सीमा में नजर आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ढोल नगाड़ों के साथ जिला बदर की कार्रवाई को देखने के लिए ग्रामीण महिलाओं बच्चों की भीड़ जुटी देखी गई।


Credit By Amar Ujala

Back to top button