यूपी – RMPSU: पहला दीक्षांत समारोह सुबह 11 बजे से, 41 मेधावियों को मिलेगा स्वर्ण पदक, आ रहे उपराष्ट्रपति-राज्यपाल – INA
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह आज (21 अक्तूबर) का है। समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हैं, जिनके हाथों से स्नातक और परास्नातक में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले 41 मेधावियों को स्वर्ण पदक मिलेगा। समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ मौजूद रहेंगी।
लोधा स्थित नवनिर्मित विवि परिसर में दीक्षांत समारोह सुबह 11 बजे से शुरू होगा। मेधावियों को सुबह 9 बजे आमंत्रित किया गया है। शीला गौतम सेंटर फॉर लर्निंग सभागार में मुख्य अतिथि मेधावियों को पुरस्कार वितरित करेंगे। वर्ष 2019 में योगी सरकार ने अलीगढ़ में एक राज्य स्तरीय विवि शुरू करने की घोषणा की थी। इसके बाद वर्ष 14 सितंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया था। 93.41 एकड़ भूमि में विवि बनकर तैयार हो चुका है। पांच फीसदी फिनिशिंग का काम रह गया है। कुलपति प्रो. चंद्रशेखर ने बताया कि वह विवि के पहले दीक्षांत समारोह को लेकर उत्साहित हैं, क्योंकि विवि के पहले कुलपति होने के नाते उनकी खुशी दोगुनी हो गई है।
उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम का शेड्यूल
-10:00 बजे सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ेगा हेलिकॉप्टर
-10:50 बजे सुबह आरएमपीएसयू में बने हेलिपैड पर उतरेगा हेलिकॉप्टर
-11:00 बजे सुबह आरएमपीएसयू परिसर में दीक्षांत समारोह में शिरकत
-12:10 बजे दोपहर आरएमपीएसयू में बने हेलिपैड से दिल्ली के लिए रवानगी
ये हैं कोर कमेटी में
इन मेधावियों को मिलेगा स्वर्ण पदक