यूपी – Viral Fever: वायरल बुखार ने बदला स्वरूप, मरीजों में मिल रहे डेंगू जैसे लक्षण, चिकित्सक भी हैरान – INA

बदलते मौसम में बेपरवाही सेहत पर भारी पड़ रही है। आमतौर पर वायरल बुखार, सर्दी और खांसी से तीन-चार दिनों में राहत मिल जाती है, लेकिन अबकी बार बुखार चढ़ रहा है तो जल्द उतर नहीं रहा। खांसी भी सप्ताहभर से ज्यादा समय तक सता रही है। मरीज बेहाल हो रहे हैं।

बारिश के बाद मलेरिया, डेंगू और वायरल फीवर फैलने की आशंका रहती है। इस बार चिकित्सक वायरल फीवर के लक्षण बदलने की आशंका जता रहे हैं। उनके मुताबिक मरीजों में लक्षण (तेज बुखार, कंपकंपी, दाने निकलना) डेंगू जैसे ही हैं। प्लेटलेट्स भी गिर रही हैं पर जांच में रिपोर्ट निगेटिव मिल रही है।

 

मलेरिया या डेंगू की पुष्टि न होने से कई केस चिकित्सकों की समझ में भी नहीं आ रहे हैं। इधर, मरीज की हालत एक से दो दिन में खराब हो रही है। तेज बुखार के बाद खांसी भी शुरू हो रही है, जो आठ-दस दिनों तक हावी रहती है। 


ओपीडी में 40 फीसदी मरीज बुखार से पीड़ित 
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. सुदीप सरन के मुताबिक उनकी ओपीडी में पहुंचने वाले 40 फीसदी मरीज बुखार पीड़ित हैं। यह सामान्य दिनों से 15 फीसदी ज्यादा हैं। वायरल बुखार की प्रकृति भिन्न होने की एक आशंका यह भी है कि शरीर अचानक तप रहा है। 

वायरल बुखार सौ से 101 डिग्री फॉरेनहाइट तक रहता है, पर इसमें बुखार 102 डिग्री फॉरेनहाइट से भी ऊपर पहुंच रहा है। इससे गले के टिश्यू प्रभावित हो रहे हैं, जो खांसी की वजह बन रहे हैं। बुखार का स्वरूप जानने के लिए एपिडेमियोलॉजिस्ट को कल्चर जांच करानी चाहिए।


रोज हो रहीं 400 जांचें
जिला चिकित्सालय की ओपीडी में बीते दस दिनों से बुखार के मरीजों की कतार लग रही है। पैथोलॉजी इंचार्ज डॉ. यूवी सिंह के मुताबिक बुखार की पहचान के लिए चिकित्सक जांच लिख रहे हैं। सामान्य दिनों के सापेक्ष अब प्रतिदिन करीब सौ जांचें बढ़ गई हैं। लोगों की मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिल रही है, पर ज्यादातर में विडाल पॉजिटिव मिल रहा है।

जन आरोग्य मेले में पहुंचे बुखार के 538 मरीज 
रविवार को जिले के 71 स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में भी बुखार के 538 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इसमें संदिग्ध लक्षण वाले 187 मरीजों की मलेरिया और डेंगू की जांच कराई गई, पर रिपोर्ट निगेटिव मिली। नोडल अधिकारी डॉ. अजमेर सिंह के मुताबिक बीते रविवार को बुखार के 470 मरीज पहुंचे थे।


बचाव के उपाय

  • वायरल बुखार है तो आइसोलेशन में रहें या मास्क पहनें।
  • बाहर से घर आएं तो हाथ, पैर, मुंह धोकर सब से मिलें।
  • धूप में ज्यादा देर न ठहरें। रात में हल्के गर्म कपड़े पहनें।
  • अदरक, नींबू, लहसुन, ताजे फल, सब्जियों का सेवन करें। 
  • बुखार होने पर पैरासिटामोल के अलावा कोई दवा नहीं लें।
  • तीन दिन से बुखार है तो डॉक्टर को दिखाकर जांच कराएं। 
  • फ्रिज में रखे खाद्य, पेय पदार्थों का सीधे प्रयोग नहीं करें।


Credit By Amar Ujala

Back to top button