यूपी – UP News: आपके घर-फैक्टरी में तो नहीं आई फर्जी ईडी-सीबीआई टीम, मथुरा में हुई ऐसी वारदात; रहें सावधान – INA

मथुरा में व्यापारी के घर पर फर्जी ईडी की टीम ने छापा मारने की कोशिश की। व्यापारी की सजगता से आरोपियों को भागना पड़ा। इसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। ऐसे में कमिश्नरेट पुलिस ने सलाह (एडवाइजरी) जारी की है। इसमें कहा है कि अगर, कोई छापा मारने आता है तो स्थानीय पुलिस को सूचना जरूर दें।

 


पुलिस आयुक्त की ओर से जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति ईडी, सीबीआई, जीएसटी या अन्य सरकारी एजेंसी का दावा करता है तो उनके पहचानपत्र और कार्यालय के आदेशपत्र की जांच करें। उनके आधिकारिक संपर्क पर कॉल करके पता करें।


घर, ऑफिस, फैक्टरी में कोई आए तो संबंधित थाने से पुष्टि करें। उसके बारे में जानकारी लें। अगर, कोई फर्म अधिक कैश को इधर से उधर पहुंचाती है तो पुलिस को जानकारी देकर सुरक्षा ली जा सकती है। परिवार के लोगों और कर्मचारियों को भी सुरक्षा के बारे में बताएं। परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। सुरक्षा के लिए गार्ड रखें।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button