यूपी- कानपुर में दारोगा ने महिला को किया बैड टच, शिकायत पर अधिकारियों ने साधी चुप्पी – INA
कानपुर पुलिस अपने कामों से लगातार खाकी को शर्मसार कर रही है. कमिश्नरेट पुलिस एक बार फिर से अपनी करतूतों के कारण चर्चा के केंद्र में आ गई है. कमिश्नरेट के पूर्वी जोन में तैनात एक दरोगा पर महिला से अभद्रता करने के साथ-साथ उसे बैड टच करने के भी आरोप लगे हैं. महिला के परिजनों ने घटना की शिकायत अधिकारियों कर दी, जिसके बाद आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं, इस मामले ने पूरे पुलिस विभाग का सिर शर्म से झुका दिया है.
महिला के साथ हुए अभद्रता के इस व्यवहार पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. कानपुर कमिश्नरेट के पूर्वी जोन की एक महिला घर से फरार हो गई थी. उसे भगाने वाला व्यक्ति पूर्वी जोन में रहता है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी गई है. पुलिस को महिला की लोकेशन मुंबई में मिली. पूर्वी जोन में तैनात एक दरोगा उसे लेने के लिए अपनी टीम के साथ मुंबई पहुंचा. वहां से वह महिला को लेकर ट्रेन में कानपुर आने के लिए चढ़ा, लेकिन घर वापस आकर महिला ने दरोगा पर ट्रेन में अभद्रता और बैड टच करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.
परिवार ने बताई आपबीती
महिला के कानपुर पहुंचने के बाद उसे सौंपने के लिए परिवार को थाने बुलाया गया. परिजनों के थाने पहुंचे पर महिला ने उन्हें अपनी आपबीती बताई. जिसके बाद परिवार के लोगों ने दरोगा के खिलाफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी से की. शुरुआती जांच में दरोगा दोषी पाए, जिसके बाद दरोगा को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने लाइन हाजिर कर दिया. वहीं, पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने महिला के परिवार की शिकायत पर कोई मामला दर्ज नहीं किया.
अन्य मामले में किया लाइन हाजिर
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने दरोगा को अन्य मामले में लाइन हाजिर किया है. वहीं, पूरी मामले पर पुलिस अधिकारी का कहना है कि अगर महिला के घर वाले लिखित शिकायत देते तो उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाती.
पुलिस ने दोबारा की चोरी की जांच
कानपुर पुलिस पर इससे पहले चोरी का समान हड़पने के गंभीर आरोप लगे हैं. दरअसल कानपुर में रहने वाली टीचर शालिनी दुबे के यहां 30 सितंबर को करीब 30 लाख रुपए की चोरी हुई थी. इसमें 25 लाख का सोना और 5 लाख रुपए कैश था. घटना के बाद चोरी की FIR दर्ज कराई गई. काफी दिनों के बाद भी जब चोर नहीं पकड़े गए तो, दोबारा नए सिरे से जांच की गई. दोबारा मामले की जांच कर रहे बर्रा थाने के इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक चोर को अरेस्ट किया.
जिसके बाद ये खुलासा हुआ कि इस मामले में उसकी पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है और वह चोरी का सारा सामान और पैसा दरोगा विजय दर्शन के हवाले कर चुका है.
Source link