यूपी – गुंडई पड़ी भारी: बरेली में पुलिस ने आरोपियों को सिखाया ऐसा सबक, हवालात से लंगड़ाते हुए निकले; देखें वीडियो – INA
बरेली के डीडीपुरम के रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और मालिक को पीटने के चार आरोपी सोमवार को जेल भेज दिए गए। हवालात से माफी मांगते निकल रहे आरोपियों का वीडियो भी वायरल हो रहा है। सपा पार्षद को थाने में बैठाने के बाद दबाव बना तो ये कार्रवाई हो सकी। हालांकि, पार्षद का भाई नाबालिग निकला तो उसे जेल नहीं भेजा गया।
रविवार रात डीडीपुरम स्थित क्षितिज सक्सेना के रेस्टोरेंट में खाने के 200 रुपये के लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई थी। थोड़ी देर में सपा पार्षद का छोटा भाई 25 हथियारबंद लोगों को साथ लेकर वहां आया। आरोपियों ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की। क्षितिज व उनके कर्मचारियों को बाहर निकालकर पीटा। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। सपा पार्षद के भाई व 25 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट हुई है। प्रेमनगर पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए रातभर दबिश दी, पर सभी फरार हो गए।
खाने के बिल पर बवाल: बरेली में युवकों ने कैफे में की तोड़फोड़, संचालक को पीटा, 26 आरोपियों पर मुकदमा
सोमवार को सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को दौड़ाया। साथ ही, आरोपी के भाई सपा पार्षद को बुला लिया। पार्षद को पुलिस ने थाने में बैठा लिया। इसके कुछ ही घंटों बाद पार्षद का भाई व चार अन्य आरोपी थाने पहुंच गए।