खबर शहर , Kanpur: बेघर हुए लोगों ने मेट्रो अधिकारियों को घेरा, नारेबाजी कर आंदोलन की दी चेतावनी – INA
हरबंशमोहाल में सुरंग निर्माण में मकान ढहने से बेघर हुए लोगों ने सोमवार को यूरोपियन इंवेस्टमेंट बैंक के प्रतिनिधियों के सामने यूपीएमआरसी के अधिकारियों को घेरकर नारेबाजी की। महिलाएं हाथों में तख्तियां लिए थीं, जिनमें हमारे गिरे घर बनवाओ, हमें पानी दो, हमें वादे के मुताबिक मुआवजा दो, सीवर समस्या दूर करो आदि श्लोगन लिखे थे। कहा कि जल्द मांगें पूरी नहीं हुईं तो विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में आंदोलन किया जाएगा।
नयागंज भूमिगत मेट्रो स्टेशन से कानपुर सेंट्रल तक सुरंग निर्माण के दौरान हरबंशमोहाल में दो मकान ढह गए थे। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने इन मकानों के गर्डर, ईंटें, दरवाजे-खिडकियां बेच लीं, पर घर नहीं बनवाए। आसपास के क्षतिग्रस्त हुए मकानों की मरम्मत भी ठीक से नहीं कराई। क्षेत्रीय पार्षद कौशिक वाजपेयी ने बताया कि यूरोपियन इंवेस्टमेंट बैंक (यूआईबी) की टीम मेट्रो की तरफ से कराए गए कार्यों का निरीक्षण करने आई है।
टीम को हरबंशमोहाल से निरीक्षण शुरू करना था, पर असलियत छिपाने के लिए मेट्रो के अधिकारी टीम को वहां के बजाय सीधे बारादेवी ले जा रहे हैं। इस पर लोगों के साथ टीम को घेराव कर हकीकत बताने की कोशिश की। पर मेट्रो के डिप्टी जीएम (पीआर) पंचानन मिश्र सहित अन्य ने उनसे नहीं मिलने दिया। उन्होंने वहां के प्रोजेक्ट हेड बृजेश वर्मा से कहकर कार्य कराने का आश्वासन दिया।
घेराव करने वालों में नीता कश्यप, रिंकी दीक्षित, मुन्नी देवी, अनीता जायसवाल, संगीता, मनोरमा सिंह, शीला, कमला जायसवाल, सूरज गुप्ता, दिलीप गुप्ता, जितेंद्र कश्यप, मोहम्मद आसिफ, नूर आलम, वीरेंद्र जाससवाल, संतोष, भंडारी सोनकर, सुधीर, अर्पित आदि शामिल रहे।