खबर शहर , Kanpur: शिव शक्ति आर्मी प्रमुख मधुराम शरण शिवा बोले- एक हाथ में गीता दूसरे में गदा, तभी हिंदुओं की रक्षा – INA
पनकी धाम मंदिर मंगलवार को हिंदू समाज की 21 जातियों के 31 युवाओं के सशस्त्र संन्यास दीक्षा वृत्ति संस्कार का साक्षी बना। शिवशक्ति अखाड़ा की ओर से आयोजित इस आयोजन में देशभर के संतों ने विचार रखे। सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार, लव जिहाद व हिंदुओं की रक्षा जैसे मुद्दों पर हिंदुओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने का संकल्प लिया गया।
शिव शक्ति आर्मी प्रमुख मधुराम शरण शिवा ने कहा कि युवा संन्यासियों के अब एक हाथ में गीता और दूसरे में गदा होगा तभी हिंदुओं की रक्षा होगी। आज शस्त्रमेव जयते का पालन करते हुए हिंदू युवाओं को शस्त्र धारण करना होगा। शस्त्र धारण करने से ही शास्त्र व धर्म की रक्षा होगी। इस दौरान पुणे से आए कालीचरण जी महाराज, पंजाब की साध्वी प्रियंका, चित्रकूट के मदन गोपाल, पनकी महंत कृष्ण दास महाराज, पंडित शिवा कांत महाराज, प्रखर वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने भी संबोधन किया।