यूपी – Gold: सोने पर रिटर्न एफडी से ज्यादा… चांदी से फीकी हुई म्यूचुअल फंड की चमक; निवेश के लिए अभी करें ये काम – INA
सोने-चांदी में निवेश भारी फायदे का सौदा बन गया है। मंगलवार को इनका भाव क्रमश: 80 हजार प्रति 10 ग्राम और एक लाख रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया, जो नया रिकॉर्ड हैं। पिछले एक साल में सोने के दाम में 17700 रुपये की तो चांदी में 27 हजार से ज्यादा की तेजी आई है।
इनमें किए गए निवेश पर मिला रिटर्न बैंक की एफडी पर मिलने वाले अधिकतम ब्याज से ज्यादा है। चांदी पर तो 26 फीसदी का मोटा रिटर्न मिला, जबकि श्रेष्ठ म्यूचुअल फंठों में अधिकतम 25 फीसदी की ग्रोथ हुई है।
वहीं, सोने में निवेश करने वालों को एक साल में 17 फीसदी का फायदा हुआ है, जबकि बैंक एफडी पर अधिकतम 8.5 फीसदी ब्याज ही मिलता है। फरवरी में आम बजट में सोने और चांदी के आयात शुल्क में कमी आने के बाद इनके दाम में गिरावट आई थी।
सितंबर में भाव में उतार-चढ़ाव देखे गए, लेकिन उसके बाद दोनों ही बहुमूल्य धातुओं के दाम में तेजी बनी हुई है। अब तो सोने-चांदी का भाव नए कीर्तिमान गढ़ रहे हैं। हालांकि भाव बढ़ने से मात्रा के लिहाज से कुल कारोबार घटा है।