यूपी- Jaunpur: किचन में खाना बना रही थी मां, 7 महीने की बच्ची पानी भरी बाल्टी में गिरी; डूबने से मौत – INA
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पानी से भरी बाल्टी में गिरने से सात महीने की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी. हादसे के समय मां रसोई में काम कर रही थी. मासूम की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है. दरअसल, पूरी घटना खुटहन थाना के पिलकिछा गांव की है. गुप्ता बस्ती में राकेश गुप्ता की सात महीने की बच्ची बेड पर सो रही थी. मां चंदा देवी ने किसी काम से पानी भरी बाल्टी को बेड के पास रख दिया था.
बच्ची को सुलाने के बाद वह बेड के पास रखी पानी से भरी बाल्टी हटाना भूल गयी. मां उसी समय किचन में जाकर खाना बनाने लगी. बच्ची के पास कोई मौजूद नहीं था. बच्ची ने पानी भरी बाल्टी को देखा और उसके पास खेलते-खेलते आ गई. कुछ ही समय में वो पानी की बाल्टी में गिर गई. बाल्टी में गिरने के बाद मासूम डूब गई और उसकी मौत हो गई.
बाल्टी में गिरी मिली मासूम
खाना बनाने के बाद मां जब कमरे में गयी तो बेड पर बेटी नहीं थी. घबराकर मां बेड के नीचे व अगल-बगल उसे ढूंढने लगी. बच्ची तो नहीं दिखी लेकिन, बेड के पास बाल्टी में रखा पानी गिरा दिखाई दिया. मां जब बाल्टी की तरफ बढ़ी तो मासूम का सिर नीचे और पैर ऊपर की तरफ पानी में डूबा हुआ मिला. बाल्टी से बच्ची को निकालते ही मां सीने से लगाकर रोते हुए पति के पास गई.
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
आनन-फानन में घरवाले बच्ची को लेकर खुटहन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए, जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. पिता ने बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया. बच्ची की मौत के बाद परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल है. जरा सी लापरवाही के चलते ऐसी बड़ी घटनाएं हो जाती हैं. छोटे बच्चों को लेकर माता-पिता और घरवालों को बेहद सचेत रहना चाहिए. घरेलू काम की व्यस्तता के आगे माता-पिता ने मासूम बच्चों को सुलाकर या अकेले छोड़ देना सही नहीं हैं. बच्चे के आस-पास किसी न किसी को रहना चाहिए.
Source link