यूपी- मिर्जापुर: डाउन लाइन पर OHE तार टूटा, दिल्ली-हावड़ा रूट पर थमी रफ्तार; 4 घंटे से खड़ी ट्रैक पर खड़ी हैं ट्रेनें – INA

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के डगमगपुर रेलवे स्टेशन के पास के बुधवार की देर शाम रेलवे का ओएचई तार टूट जाने से दिल्ली-हावड़ा रूट की डाउन लाइन बाधित हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या-12816 नंदन कानन एक्सप्रेस डगमगपुर रेलवे स्टेशन के पास से शाम 7 बजकर 10 मिनट पर गुजर रही थी, तभी ट्रेन का पेटोंग्राफ ओएचई तार में फस जाने पर तार क्षतिग्रस्त होकर टूट गया, जिससे डाउन लाइन पर रेल का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया.

ट्रेन रुक जाने पर चालक ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम प्रयागराज को दी, जिसके बाद टीआरडी विभाग के अधिकारियों ने स्टाफ टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मरम्मत का काम शुरू कर दिया. वहीं यात्रियों की परेशानी को इसको देखते हुए अप लाइन से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया. डाउन लाइन पर भी फंसी ट्रेनों को डीजल के इंजन से एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक निकला जा रहा है. खबर लिखे जाने के समय तक टूटे ओएचई तार को ठीक नहीं जा सका था.

RPF अधिकारी ने दी जानकारी

मिर्जापुर आरपीएफ थाने में तैनात दिनेश कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन डगमगपुर के पास 7 बज कर 10 मिनट पर ओएचई का तार टूट जाने से डाउनलाइन प्रभावित है. मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. चुनार स्टेशन पर क्षिप्रा एक्सप्रेस और मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कालिका और सीमांचल खड़ी हो गई थी. अप लाइन पर परिचालन चालू रहने पर ट्रेनों को अप लाइन से निकाला जा रहा है. डाउन लाइन पर भी डीजल इंजन से एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक पार कराया जा रहा है.

(रिपोर्ट- जय प्रकाश सिंह/मिर्जापुर)


Source link

Back to top button