यूपी – वाह रे डॉक्टर: खांसी को बताया कैंसर, युवक झेलता रहा मानसिक और आर्थिक पीड़ा; मुंबई की जांच में हकीकत आई सामने – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां किसान राजकुमार को दो महीने तक कैंसर रोगी की तरह मानसिक, शारीरिक और आर्थिक पीड़ा झेलनी पड़ी। खांसी की शिकायत पर चिकित्सक ने लैब से जांच कराई थी। इसमें कैंसर बताकर सात-आठ लाख रुपये का खर्च बताया गया। परिवार बीमारी की बात सुनकर दहशत में आ गया। परिजन पहले मुंबई, फिर नोएडा के अस्पताल ले गए। दोनों ने रिपोर्ट निगेटिव बताई।
इस पर पुलिस आयुक्त और सीएमओ से शिकायत की गई। 21 महीने बाद मामले में दो पैथोलॉजिस्ट के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पीड़ित ने जांच कराने वाले तीन डाक्टरों पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। 17 जनवरी 2023 को किरावली के गांव कुकथला निवासी राजकुमार ने खांसी होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रो. डॉ. टीपी सिंह को दिखाया था।